उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बहनों ने जेल में पहुंच कर भाइयों की कलाई पर बांधी राखी - जिला कारागार

उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कारागार में बहनों की लंबी लाइन देखने को मिली. ऐसा हो भी क्यों न रक्षाबंधन का पर्व जो था. इस दौरान भाइयों की कलाई पर रक्षाबंधन बांध भविष्य में अपराध न करने का वचन बहनों ने भाइयों से लिया.

जिला कारागार में पहुंच बंधी राखी.

By

Published : Aug 16, 2019, 12:02 AM IST

लखनऊः रक्षाबंधन के त्योहार पर हर बहन की इच्छा होती है कि वो अपने भाई को राखी बांधे. इसलिए कई महिलाएं आज प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने जिला कारागार पहुँची.

जिला कारागार में पहुंची बहनें.

इन जिलों के कारागार में पहुंची बहनें...

बदायूंः जहाँ पूरे देश में रक्षाबंधन की धूम है. तो वहीं बदायूँ के जिला कारागार में भी महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने पहुँची. महिलाएं दूर-दूर से चल जिला कारागार आईं.


जेल परिसर में रही भीड़-
सुबह से ही जेल में महिलाओं की भीड़ लगना शुरू हो गया. महिलाएं पर्ची कटाने के लिए लाइन में लग गई. पूरे साथ ही आज जेल के परिसर में राखी की दुकान भी लगाई गई थी. ताकि दूर से आई महिलाओं को राखी खरीदने के लिए भटकना न पड़े,

गोरखपुरः रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर गोरखपुर मंडलीय कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने उनकी बहनें पहुंची. इस पर्व को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. तो वहीं सुबह से ही भाईयों को राखी बांधने बहनें जेल पहुंचने लगी थी. जेलकर्मी, जेल के अंदर ले जाने वाले सामानों की विधिवत तलाशी ली, और बहनें रक्षाबंधन के साथ जेल में पहुंचकर भाइयों को राखीं बाधीं.

सहारनपुर:आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. जहां कई बहनें अपने भाइयों के घर पहुंच कर राखी बांध रही है. तो वहीं कुछ भाई ऐसे भी हैं जो अपनी बहनों से ही नहीं परिवार से भी दूर जेल में बंद है. हम बात कर रहे हैं जेल में बंद कैदियों की जो विभिन्न मामलों के चलते जेल में सजा काट रहे है. जेल में बंद भाइयों की कलाई सूनी न रह जाये इसके लिए बहने जेल में रक्षाबंधन मनाने पहुंची. बहनों ने मिठाई खिलाकर भाइयों का मुहं मीठा कराकर भविष्य में अपराध नहीं करने का वचन लिया. और जल्द से जल्द जेल से छूट कर घर वापस आने की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details