उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan2023: जेलों में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, पुलिस ने गिफ्ट में दिए हेलमेट

पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े से धूमधाम और अनोखे तरीकों से मनाया गया. जहां बहनें अपने भाई को राखी बांधने के जिला कारागार में पहुंची. वहीं, किसी ने जानवरों और पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा.

करागारों में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
करागारों में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 10:07 PM IST

लखनऊः पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूर-दराज से पहुंची. जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने बहनें पहुंची. इसके अलावा मंत्री और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रमों में राखियां बंधवाई. वहीं कुछ जगह पर रक्षा बंधन का त्यौहार अलग तरह से मनाया गया.

जिला कारागार के बाहर कतार में खड़ी बहनें

रायबरेली जेल में बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई:इसी क्रम में रायबरेली जेल प्रशासन ने बहनों के लिए भाइयों को राखी बांधने की विशेष व्यवस्था की थी. जेल प्रशासन की इन तैयारियां का लाभ यंहा पहुच रही बहनों को मिला. जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि बहनों व भाइयों को ज्यादा इंतजार न करना पड़ा इसके लिए तीन काउंटर बनाये गए थे. साथ ही उनके बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था व पानी की व्यवस्था की गई. परिसर के अंदर बैठने के लिए मैंट बिछाई गई. टीका करने के लिए रोली व बांधने के लिए राखियों की व्यवस्था की गई थी.

जेल बंद भाईयों को बहनों ने बांधी राखी

जौनपुर में महिलाओं ने भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र:जौनपुर में यातायात पुलिस व समाजसेवी संगठन की महिलाओं ने गरीब भाइंयों के कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधने साथ उन्हें सुरक्षा कवच दिया. मुस्लिम महिलाओं ने भी गरीब भाइयों को रक्षा सूत्र बांधे और वचन लिया कि वाहन जब भी चलाये हेलमेट जरूर लगाएंगे. एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को लेकर आज एक अभियान चलाया जा रहा था. जो लेग हेलमेट नहीं लगाए थे और गरीब थे. उन्हें हेलमेट वितरित किया गया.

मिर्जापुर में युवती ने खरगोश को बांधी राखी

मिर्जापुर में युवती ने खरगोश को बांधी राखी: रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के आपसी प्रेम के पर्व पर नैना ने अपने भाइयों के साथ ही पालतू खरगोश को भी मिर्जापुर की न्यू कालोनी महुवरिया की रहने वाली नैना गुप्ता ने रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद घर में पाले गए खरगोश को भी राखी बांधी है. नैना गुप्ता ने कहा, खरगोश स्वीटू के लिए रक्षाबंधन पर ड्रेस भी बनवाया था. स्वीटू ने भी राखी बंधवाने के बाद प्यार से मिठाई खाई.. नैना ने बताया कि पालतू जानवरों के साथ आए दिन अत्याचार किया जाता है. इसी को देखते हुए खरगोश को राखी बांधकर लोगों को पालतू जानवरों की रक्षा करने का संदेश दिया है.

रक्षाबंधन पर ट्रैफिक पुलिस ने बांटे हेलमेट

संभल में पुलिस ने भाई-बहनों को हेलमेट गिफ्ट किया:संभल जिले में यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने रक्षाबंधन पर्व को अनोखे अंदाज में मनाया है. चंदौसी इलाके में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. वहीं बाइक पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने जाने वाली सभी बहनों को निशुल्क हेलमेट मुहैया कराए. बहनों को उपहार स्वरूप हेलमेट देकर न सिर्फ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया बल्कि बहनों को भी वचन दिलाया कि वह जब कभी बाइक पर यात्रा करेंगी तो यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगी.

संभल में पुलिस ने बहनों को हेलमेट गिफ्ट किया

करागार में बहनों ने भाइयों को बांधी राखी:फर्रुखाबाद की जिला करागार फतेहगढ़ में भाइयों के राखी के लिए बहनों की भीड़ देखने को मिली. जेल में बंद भाइयों के राखी बांधने आई बहनों का जेल में अतिथियों की तरह स्वागत किया गया. कड़ी धूप से बचने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से टेंट लगाया मुलाकात कराने की व्यवस्था की गई थी. जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया आने वाली बहनों के लिए टेंट में जलपान की व्यवस्था की गई.

मेरठ में कैदियों ने लिया सुधरने का संकल्प

मेरठ में कैदियों ने लिया सुधरने का संकल्प:मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सुबह से बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंचनी शुरु हो गई थीं. जेल में भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की. सुबह से ही जेल के बाहर लंबी लंबी कतारें जेल के बाहर देखी जा सकती थीं. जेल प्रशासन की तरफ से बहनों के लिए भी जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं धूप से बचाव के लिए भी जेल के मुख्यद्वार पर टेंट लगाया गया.ईटीवी भारत से जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि कोशिश यही है कि जो भी बहनें बंदी भाइयों के राखी बांधने आ रही हैं, उनमें कोई भी बिना मिले और राखी बांधे बिना वापस न जाएं.

मंत्री संदीप सिंह ने छात्राओं से बंधवाई राखी

मंत्री ने कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से बंधवाई राखी:बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह नेअलीगढ़ में घुड़ियाबाग स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं से राखी बंधवाई. इसके बाद मंत्री ने छात्राओं को मिठाई, चॉकलेट एवं स्कूल बैग समेत बच्चों को लुभाने वाले अन्य उपहार भी प्रदान किए. छात्राओं ने मंत्री के स्वागत सम्मान में मनमोहक रंगोली बनाई, राखी बांधने के साथ तिलक लगा पुष्प भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने व्हाइट बोर्ड एवं शुद्ध पेयजल के लिए आरओ वॉटर का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए विद्यालय को भेंट किया.

अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा मंत्री ने छात्राओं के साथ किया भोजन

संतकबीरनगर जेल मे धूमधाम से मना रक्षाबंधन:जेलर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिला जेल में गुरुवार को पूरे दिन रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. यहां अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों को जेल प्रशासन द्वारा की गई विशेष व्यवस्था के तहत प्रवेश दिया गया. जहां बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर और राखी बांधकर मुंह मीठा किया. जेल अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर आकर्षक सजावट करने के साथ ही व्यवस्था की गई थी. एक व्यक्ति को राखी बांधने के लिए परिवार के कम से कम तीन लोग एक साथ जा सकें.

जेल में बंद भाईयों को बहनों ने बांधी राखी

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा, मुख्यमंत्री को कहा-शुक्रिया

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया तोहफा, दो दिन तक कर सकेंगी मुफ्त बस यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details