उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जमीन विवाद के चलते परिवार के 6 लोगों को उतारा मौत के घाट, बहन ने दर्ज कराई FIR - यूपी क्राइम न्यूज

लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी. उसकी बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है. जमीन विवाद इस हत्या का कारण बताया जा रहा है.

lko
पुलिस बल

By

Published : May 1, 2020, 2:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित गोदावरी गांव में अजय सिंह, उसके बेटे अवनीश सिंह व पत्नी ने अपने ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी की बहन गुड्डी ने अजय सिंह, उसके बेटे अवनीश सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. धारा 302 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एफआईआर की कॉपी. (पेज नं. 1)

गुड्डी ने पुलिस को बताया कि उसकी सात साल पहले राजू सिंह से शादी हुई थी, जो कि उन्नाव का रहने वाला है. वह शादी के बाद अपने पति के साथ ही रहती थी. गुड्डी ने बताया कि 30 अप्रैल को खबर मिली कि पिता अमर सिंह, माता रामदुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी रामसखी, भतीजा सौरव सिंह और भतीजी सारिका सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. गुड्डी ने कहा कि ये हत्या उसके बड़े भाई अजय सिंह के परिवार ने की है क्योंकि वे परिवार के सदस्यों से ईर्ष्या रखता था.

एफआईआर की कॉपी. (पेज नं. 2)

जमीन विवाद हत्या की वजह
गुड्डी ने ये भी बताया कि जमीन बेचने को लेकर भी विवाद चल रहा था. दरअसल, अजय सिंह को लगता है कि उसके पिता जमीन का सारा हिस्सा उसके भाई को दे रहे थे. इस बात को लेकर काफी विवाद चल रहा था. गुड्डी का कहना है कि यही कारण है कि उसने अपने परिवार के साथ मिलकर बाकी छह सदस्यों की हत्या कर दी.

आरोपी अजय सिंह का बयान
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय सिंह ने पुलिस की पूछताछ में नई कहानी बताई है. पूछताछ में अजय सिंह ने अपने पिता व छोटे भाई की पत्नी पर आरोप लगाए हैं कि दोनों में संबंध था, जिसके चलते पिता अमर सारी जमीन जायदाद छोटे भाई अरुण को दे दिए थे. इसलिए पूरे परिवार की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details