लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित गोदावरी गांव में अजय सिंह, उसके बेटे अवनीश सिंह व पत्नी ने अपने ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी की बहन गुड्डी ने अजय सिंह, उसके बेटे अवनीश सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. धारा 302 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
गुड्डी ने पुलिस को बताया कि उसकी सात साल पहले राजू सिंह से शादी हुई थी, जो कि उन्नाव का रहने वाला है. वह शादी के बाद अपने पति के साथ ही रहती थी. गुड्डी ने बताया कि 30 अप्रैल को खबर मिली कि पिता अमर सिंह, माता रामदुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी रामसखी, भतीजा सौरव सिंह और भतीजी सारिका सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. गुड्डी ने कहा कि ये हत्या उसके बड़े भाई अजय सिंह के परिवार ने की है क्योंकि वे परिवार के सदस्यों से ईर्ष्या रखता था.