लखनऊ: यू-ट्यूब चैनल पर भड़काऊ गाना अपलोड करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में सिंगर वरूण उपाध्याय उर्फ वरूण बहार ने यू ट्यूब पर एक गाना अपलोड किया था. इस गाने के बोल काफी आपत्तिजनक और सांप्रदायिक थे. इसके बाद सिंगर और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई गयी थी. राजधानी पुलिस ने सिंगर समेत, लेखक और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
भड़काऊ गाना अपलोड करने वाला सिंगर गिरफ्तार, गोंडा से दबोचे तीन अन्य आरोपी - लखनऊ पुलिस
इंटरनेट पर भड़काऊ गाना पोस्ट करने वाले सिंगर वरुण बरार को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ पुलिस ने गोंडा में दबिश के दौरान तीन अन्य साथियों के साथ उसे दबोच लिया.
आरोपी के परिजनों को मिल रही धमकी
सिंगर वरूण के पिता अरूण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सुबह 6 बजे STF की टीम ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया. मामला सामने आने के बाद से लगातार उन्हें धमकी भरे फोन काल आ रहे हैं. वरुण समेत परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी जा रही है.
आपत्तिजनक गाने बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपी साथ मिलकर वीडियो तैयार करते थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर इन वीडियो को प्रसारित किया जाता था. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
- कलानिधि नैथानी, एसएसपी