उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुनर हाट में गायक सुरेश वाडेकर ने बांधा समां, रैंबो सर्कस ग्रुप की करतबबाजी मुख्य आकर्षण का केन्द्र

राजधानी लखनऊ में चल रहे हुनर हाट में चौथे दिन रैंबो सर्कस ग्रुप के द्वारा पेश की गई करतबबाजी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर के साथ गाने का आनंद लिया.

लखनऊ हुनर हाट
लखनऊ हुनर हाट

By

Published : Nov 15, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी में आयोजित 32वें हुनर हाट के चौथे दिन लोगों में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला. इस दौरान रैंबो सर्कस ग्रुप के द्वारा पेश की गई करतबबाजी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आए कारीगरों और शिल्पकार को सम्मान के साथ सुनिश्चित करने का प्रभावी अभियान है. वृंदावन योजना अवध विहार अवध शिल्पग्राम में 12 नवंबर से 21 नवंबर तक हुनर हाट आयोजित होगा.

लखनऊ में आयोजित 32वें हुनर हाट के चौथे दिन लोगों ने इस भव्य आयोजन का जमकर लुफ्त उठाया. कार्यक्रम में पुलकित गायक सुरेश वाडेकर और कथक डांसर सदानंद विश्वास ने सभी को खूब आनंदित किया. हुनर हाट में आने वाले अतिथियों ने प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर के साथ गाना 'लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है' का दर्शकों ने सुर में सुर मिलाकर भरपूर आनंद लिया.

इसे भी पढ़ें-अनूठे उत्पादों से सजा है हुनर हाट, बकरी के दूध, गुलाब और चंदन से बना है साबुन

हुनर हाट में रैंबो सर्कस ग्रुप के द्वारा पेश करतबबाजी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. हुनर हाट में अलग-अलग राज्यों से करीब 600 से ज्यादा कारीगर आए हुए हैं, जो अपनी हस्तकला से लोगों का मनमोह रहे हैं. कारीगरों द्वारा हाथों से बनी हुई चीजों को देखकर दर्शक कारीगरों की काफी तारीख कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details