उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेबिनार में शामिल हुई मालिनी अवस्थी, ऐसे दिया नारी सशक्तिकरण का मंत्र - Mission power

लखनऊ विकास प्राधिकरण 'मिशन शक्ति' के तहत आयोजित वेबिनार में पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने लोकगीत से वेबिनार में जुड़ी महिलाओं को नारी शक्ति का एहसास कराया.

वेबिनार.
वेबिनार.

By

Published : Mar 6, 2021, 5:49 AM IST

लखनऊ:मिशन शक्ति के तहत प्राधिकरण की तरफ से आयोजित हो रहे वेबिनार में पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी शामिल हुई. जहां उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से वेबिनार में जुड़ी महिलाओं को नारी शक्ति का एहसास कराया. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से महिलाओं को बताया कि कैसे वे अच्छी तरह से अपने परिवार का ध्यान रखती हैं और घर को संभाल सकती हैं.

अपने अंदाज में सुनाया लोकगीत
मालिनी अवस्थी ने अपने अंदाज में लोकगीत गाते हुए महिलाओं के उस मर्म को छुने की कोशिश की. जहां महिलाओं को अपने पति के बिना घर को चलना पड़ता है. मिशन शक्ति के तहत एलडीए के विभिन्न कार्यक्रमों पर आधारित वेबिनार को संबोधित करते हुए ये बातें पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने शुक्रवार को कहीं.

इस वेबिनार में मालिनी अवस्थी के साथ आईपीएस अधिकारी, एलडीए का पूरा अमला और बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई थीं. मालिनी अवस्थी ने बताया कि विरह पर आधारित लोक गीत बताते हैं कि किस तरह से एक महिला अपने पति की गैर मौजूदगी में भी घर और बच्चों का ख्याल पूरी संजीदगी से रखती है. वह शक्ति स्‍वरूप होती है और अपने पति से दूर रहने के बावजूद परिवार पर कोई आंच तक नहीं आने देती है. उन्होंने मिशन शक्ति के सभी कार्यक्रमों को महिलाओं के लिए बहुत बड़ी जरूरत बताया. उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को और नजदीक लाते हैं जिससे उनको समाज मे आगे आने का मौका मिलता है. उन्होंने अपने अनेक मशहूर लोक गीतों से वेबिनार में आमने-सामने न होने के बावजूद सभी को नजदीक होने का अहसास दिलाया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण 'मिशन शक्ति' के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें की अलग-अलग उम्र भर की बालिकाएं हिस्सा ले सकती हैं. अब तक इन सभी वर्ग की बालिकाओं की तरफ से 1200 कैनवास लखनऊ विकास प्राधिकरण में जमा हो चुके हैं.


इसे भी पढ़ें-ससुरालियों पर हत्या का आरोप, ADG लोक शिकायत के आदेश पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details