लखनऊ: सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सिंगापुर और देश-देश के संबंधों को और बेहतर करने के संबंध में चर्चा हुई. उच्चायुक्त साइमन वांग ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछले साल मुलाकात के दौरान उन्होंने महसूस किया था कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल है. इसलिए हम आपकी सरकार के दोबारा चुने जाने को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि हमारा आंकलन सही साबित हुआ.
उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री मिलकर उन्हें विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट के बाद उत्तर प्रदेश मुझे अपना दूसरा घर जैसा लगता है. सितंबर 2021 से अब तक सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों से भेंट की है. उन्हें जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश अगले साल ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन कर रहा है. वह चाहते हैं कि आप (सीएम) हमारी कंपनियों को इसमें आमंत्रित करें. उत्तर प्रदेश की कंपनियों का सिंगापुर में स्वागत है. अगर मुख्यमंत्री की सहमति हो तो सिंगापुर को उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इंवेस्टर समिट का फर्स्ट पार्टनर कंट्री बनाने की मंशा है.
वांग ने बताया कि सिंगापुर की कई कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में 250 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है. अधिकांश निवेश नोएडा और आस-पास के इलाकों में हैं. वो अपने निवेशकों को लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे हिस्सों में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना होने जा रही है. हम इसमें किसी भी तरह के जरूरी सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी. इस मौके पर शहरी विकास एक अहम मुद्दा था. प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक हम उत्तर प्रदेश में काम करने के इच्छुक हैं.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी के निर्देश: बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को जल्द जारी करें