उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर माॅकड्रिल, एनएसजी ने बंधक बनाए गए यात्रियों को छुड़ाकर दिखाया - एयरपोर्ट

एनएसजी कमांडो ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट पर आतंकी हमले से सुरक्षा व बचाव के लिए माॅकड्रिल किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 2:44 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी परखने के लिए गुरुवार को 'सिम्युलेटेड काउंटर टेररिस्ट आकस्मिकता' मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास वाहन जनित इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईडी) का निपटान और टर्मिनल के अराइवल क्षेत्र में अंदर बंधक मॉक रेस्क्यू ड्रिल कर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी परखी गई. मॉकड्रिल के तहत एनएसजी को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए एक विशेष रूट भी बनाया गया. इस मॉकड्रिल में गांडीव-5 सिम्युलेटेड अभ्यास टर्मिनल-2 पर बंधक बनाए गये यात्रियों के बचाव के साथ-साथ वीबीआईईडी की फुर्ती की सफलता पर पूरा अभ्यास किया गया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर माॅकड्रिल

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि 'लखनऊ हवाई अड्डा हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देता है. सफल प्रशिक्षण के लिए हवाई अड्डे ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा मांगी गई सभी सहायता प्रदान की. उन्होंने बताया कि 'काउंटर टेररिस्ट आकस्मिकता' मॉकड्रिल में एनएसजी, सीआईएसएफ, यूपी एटीएस, यूपी पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एयरलाइंस, एएआई डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मी और एयरपोर्ट अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह मॉकड्रिल गुरुवार तड़के 2 बजे से सुबह 5:45 बजे के बीच चली.' प्रवक्ता ने बताया कि 'लखनऊ हवाई अड्डे की टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों को इस दौरान कोई असुविधा न हो और निर्धारित मॉकड्रिल अभ्यास के दौरान हवाई अड्डे पर सभी परिचालन भी सामान्य रूप से जारी रहे. एयरपोर्ट पर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में गुरुवार को मॉडल का आयोजन किया गया.'

माॅकड्रिल करते एनएसजी कमांडो

रेलवे स्टेशन पर भी जवानों ने की मॉकड्रिल :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ स्थित प्रदेश के पहले पीपीपी मॉडल बस स्टेशन पर बुधवार को अचानक बम मिलने से हड़कंप मच गया. इससे पूरे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. आनंन-खनन में बम डिफ्यूजिंग स्क्वाड को सूचना दी गई. इस दौरान स्टेशन के अंदर यात्रियों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया. बस संचालन भी पूरी तरह ठप हो गया. बस स्टेशन पर हुई इस घटना से यात्री खौफजदा हो गए. अपने बीच बड़ी संख्या में एनएसजी के कमांडो और सुरक्षा कर्मियों को देखकर यात्री चौक रहे थे. हालांकि राहत की बात ये रही कि एनएसजी कमांडो ने किसी भी बड़ी घटना को घटित होने से पहले ही रोक दिया. जब यात्रियों को पता चला कि बस स्टेशन पर कोई बम नहीं मिला न ही बम ब्लास्ट हुआ है, बल्कि सुरक्षा के मद्दे मॉकड्रिल की गई थी तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉकड्रिल की गई. लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर भी जवानों ने मॉकड्रिल की.

एनएसजी कमांडो ने की माॅकड्रिल

राजधानी के चारबाग स्टेशन में करीब चार बजे यूपी एटीएस के कमांडो चारो तरह फैल गए. लखनऊ पुलिस भी उनके साथ थी. कमांडो ने प्लेटफार्म पर बैठे कुछ यात्रियों को बाहर निकाला और फिर शुरू हुआ बम ढूंढने का सिलसिला. प्लेटफार्म पर बैठे यात्री सहमे हुए थे, उन्हे लगा कि कोई आतंकी हमला हुआ है. इसी बीच रेलवे अनाउंसमेंट हुआ और कहा गया कि परेशान न हो यह सिर्फ एक मॉक ड्रिल है. कमोबेश यही तस्वीर आलमबाग बस अड्डे की भी रही जहां करीब 30 मिनट तक एटीएस कमांडो बस अड्डे पर बम की तलाश करते रहे, हालांकि सूबे के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पहले ही बता दिया था कि शहर में दो दिन एनएसजी, पुलिस और एटीएस का आतंकी घटनाओं से निपटने की तैयारी को लेकर मॉकड्रिल होनी है ऐसे में किसी भी प्रकार से डरें न. बुधवार को दिन में करीब 3:55 पर यूपी एटीएस, जीआरपी और एनएसजी को सूचना दी गई कि चारबाग रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट हुआ है. तत्काल एटीएस कमांडो प्लेटफार्म न. 6 पर पहुंच गई, जहां तलाशी अभियान शुरू हुआ, इसी तरह एटीएस और एनएसजी ने आलमबाग स्टेशन, प्लासियो और फिनिक्स पर भी इसी तरह से मॉकड्रिल किया.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुख्यालय में एनएसजी कमांडो ने किया मॉक ड्रिल, सीएम योगी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

यह भी पढ़ें : आगरा के आसमान में सी 297 विमान से छलांग लगाएंगे जाबांज कमांडो, यूक्रेन निर्मित एएन-32 की होगी विदाई

Last Updated : Sep 15, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details