लखनऊ: केजीएमयू के दंत संकाय के डॉक्टरों ने 32 वर्षीय व्यक्ति में सिलिकॉन से तैयार कृत्रिम कान प्रत्यारोपित (Silicone Artificial Ear Implanted by KGMU Doctors) करने में कामयाबी पाई है. खास बात ये है कि कान को बार-बार चिपकाने वाले पदार्थ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर की हड्डी में पेंच लगाकर चुंबक फिट किया. वहीं, सिलिकान से तैयार कान में लोहे के छोटे-छोटे टुकड़े लगाए हैं, जो सिर की हड्डी में लगे पेंच से चिपक जाता है. डॉक्टरों का दावा है कि केजीएमयू में चुंबक से चिपकने वाला कृत्रिम कान पहली बार किया है.
केजीएमयू में प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के डॉ. सौम्येंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि 32 वर्षीय व्यक्ति का जन्म से दायां कान नहीं था. हालांकि कान का भीतरी हिस्सा पूरी तरह ठीक था. मसलन उसे सुनवाई देने में कोई अड़चन नहीं था. अविकसित कान की बीमारी को चिकित्सा विज्ञान में हेमीफेशियल माइक्रोसोमिया (Hemifacial Microsomia) कहते हैं. इसमें एक तरफ का चेहरा पूरी तरह विकसित नहीं होता है. यह मुख्य रूप से कान, मुंह और जबड़े के क्षेत्रों को प्रभावित करता है. कान का आकार छोटा या अपने निर्धारित स्थान पर नहीं होता है.