उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, यह नेता हुए शामिल

राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस मुखर है. लखनऊ के शहीद स्मारक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने वरिष्ठ नेताओं ने एक दिवसीय मौन सत्याग्रह शुरू किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 2:35 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से पूरे देश में मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में शहीद स्मारक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक दिवसीय मौन सत्याग्रह शुरू किया है. राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित इस मौन सत्याग्रह में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ प्रमुख रूप से राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, लल्लन कुमार, सचिन रावत मौन प्रदर्शन में शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ अकेले ही संघर्ष कर रहे हैं. वह आज सच्चाई और न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. देश व प्रदेश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए अब सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एक साथ उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग राहुल गांधी की इस लड़ाई में उनके साथ हैं.'

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

उन्होंने कहा कि इस मौन सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए सभी प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं, जिससे घबराकर मोदी सरकार ने लोकसभा की सदस्यता तक छीन लिया है. यहां तक की जिस तरह से मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाई गई है, इतनी बड़ी सजा आज तक देश में किसी को नहीं मिली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी राज्यों की राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मौन सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : ताजमहल घूमने आए अजमेर के पर्यटकों से ठगी, ब्रॉन्डेड चीजें बताकर हजारों रुपये का लगाया चूना

यह भी पढ़ें : Lucknow University में स्नातक प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन 80 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details