लखनऊ : पीजीआई और निगोहां के बाद वाहन चोर अब मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा (Fattey kheda ) गांव में घर के बाहर खड़ी इको स्टार कार का कीमती साइलेंसर (silencer) चुरा ले गए. सुबह कार स्टार्ट करने के दौरान साइलेंसर चोरी होने की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फत्तेखेड़ा (Fattey kheda ) गांव निवासी विनीत मिश्रा के अनुसार उनके पास इको स्टार कार है। जिसे रोज की तरह सोमवार को भी घर के बाहर खड़ी थी. देर रात चोर कार का साइलेंसर खोल ले गए. सुबह कार स्टार्ट करने के दौरान साइलेंसर ((silencer)) चोरी हो जाने की जानकारी हुई. इस बाबत उन्होंने मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि क्षेत्र में आधा दर्जन ईको कारों से साइलेंसर चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस चोरों के काफी करीब पहुंच चुकी है. मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.