उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSP कार्यालय के सामने पसरा सन्नाटा, एक सीट पर सिमटी बसपा

बसपा ने विधानसभा चुनाव में सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला फिट किया था. 2007 की तर्ज पर दलित-ब्राह्मण और मुस्लिम कार्ड के जरिए चुनाव में उतरी. मगर योगी-मोदी की रणनीति से हाथी चारों खाने चित हो गया. स्थिति यह रही कि बसपा पार्टी के गठन से अब तक के सबसे बुरे दौर में आ खड़ी हुई है.

पॉलिटिक्स  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  UP Election 2022  यूपी का सियासी रण 2022  UP Elections 2022  BSP कार्यालय के सामने पसरा सन्नाटा  एक सीट पर मिली जीत  in front of BSP office  Silence spread in front of BSP  won one seat  सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला  दलित-ब्राह्मण  बसपा अध्यक्ष मायावती  17वीं विधानसभा चुनाव
पॉलिटिक्स lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 UP Election 2022 यूपी का सियासी रण 2022 UP Elections 2022 BSP कार्यालय के सामने पसरा सन्नाटा एक सीट पर मिली जीत in front of BSP office Silence spread in front of BSP won one seat सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला दलित-ब्राह्मण बसपा अध्यक्ष मायावती 17वीं विधानसभा चुनाव

By

Published : Mar 10, 2022, 7:53 PM IST

लखनऊ:बसपा ने विधानसभा चुनाव में सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला फिट किया था. 2007 की तर्ज पर दलित-ब्राह्मण और मुस्लिम कार्ड के जरिए चुनाव में उतरी. मगर योगी-मोदी की रणनीति से हाथी चारों खाने चित हो गया. स्थिति यह रही कि बसपा पार्टी के गठन से अब तक के सबसे बुरे दौर में आ खड़ी हुई है. पार्टी को 403 में से सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. यही कारण है कि बसपा कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा रहा.

2012 और 2017 में गिरता गया मायावती का जनाधार

बसपा अध्यक्ष मायावती ने दावा किया था कि अबकी उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी 2007 से भी ज्यादा सीट जीतेगी. हालांकि उनका यह दावा मतगणना के दौरान हवा हो गया. स्थिति यह रही कि 1984 में बसपा का गठन हुआ था, तब से लेकर आज तक पार्टी ने कई बार उतार-चढ़ाव देखें. चार बार यूपी में सरकार बनाई. वहीं 2012 और 2017 में जिस तरह पार्टी का जनाधार घटता गया, उसको संजोने में पार्टी नाकाम रही. बसपा के गठन के बाद शुरुआत में आठ से दस सीटे जीती थीं.

BSP कार्यालय के सामने पसरा सन्नाटा

वहीं,1993 में पहली बार 67 सीटें जीतकर चौंका दिया था. इसके बाद 17वीं विधानसभा चुनाव में (2017) पार्टी केवल 19 सीटों पर सिमट कर रह गई थी और कार्यकाल के अंतिम समय में महज 3 विधायक रह गए थे. वहीं, 75% विधायकों ने बसपा से दूरी बना ली थी. जनाधार खो चुकी पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर विजयी हासिल हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details