लखनऊ: देश में लॉक डाउन के बीच शब ए बारात के अवसर पर कब्रिस्तानों और दरगाहों पर सन्नाटा पसरा रहा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन का पालन करते हुए लोगों ने घरों में ही इबादत की. कब्रिस्तान और दरगाह के बाहर भारी पुलिस बल के साथ दरगाह कमिटी के लोग मोर्चा संभाले नजर आये.
शब ए बारात पर पसरा रहा कब्रिस्तानों में सन्नाटा - भारत में लॉक डाउन का असर
लखनऊ की मशहूर दरगाह दादा मियां पर अमूमन शब ए बारात के अवसर पर लोगों का हुजूम देखा जाता रहा है लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लागू लॉक डाउन के बीच लोगों ने कब्रिस्तान और दरगाह के बजाय घर पर ही इबादत की.
लखनऊ की मशहूर दरगाह दादा मियां पर अमूमन शब ए बारात के अवसर पर लोगों का हुजूम देखा जाता रहा है लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लागू लॉक डाउन के बीच लोगों ने कब्रिस्तान और दरगाह के बजाय घर पर ही इबादत की.
वहीं कब्रिस्तान पर आरआरएफ और स्थानीय पुलिस बल भी बड़े पैमाने पर तैनात रहा. दरगाह के गेट पर नोटिस के साथ ही ताला लगाए रखा. उलेमा ने सभी से शब ए बारात के मौके पर कब्रिस्तान और दरगाह ना जाने की अपील की थी.