उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को खुली बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है.

etv  bharat
etv bharat

By

Published : Apr 23, 2021, 3:21 PM IST

लखनऊ: शुक्रवार के दिन राजधानी की कई बाजारें खोली गईं. अमीनाबाद, चौक, पाण्डेय गंज गल्ला मण्डी, मौलवीगंज बाजार, नाका हिंडोला की इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार, यहियागंज में प्लास्टिक बाजार व अनाज मण्डी खोली गईं. हालांकि, इस दौरान बाजारों में ग्राहकों की कमी दिखी.

साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन खुली बाजारों में रहा मिला-जुला असर
व्यापारियों की स्वैच्छिक बाजार बंदी की घोषणा के बाद लखनऊ की कई बाजारों को बंद कर दिया गया था. लंबे समय तक दुकान बंदी के बाद आज शहर की कई बाजारों को खोला गया. अमीनाबाद के कपड़ा व्यवसायी अशोक मोतियानी ने बताया कि इलाज के लिए दवाइयां, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी है. इन परिस्थितियों में व्यापारी और कारोबारियों में डर बना हुआ है. संक्रमण से बचने के लिए दुकानों के आधे शटर खोलकर दुकानदारी की जा रही है. लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों में डर है. भले ही दुकानों को खोला गया है, लेकिन दुकानदार अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत में हैं. ज़रूरतमंदों को ही सामान बेचा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना, 50 टन ऑक्सीजन पहुंचेगी लखनऊ

लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन बाजार बंद
लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बर्तनों की बाजारों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. आज इन दुकानों को नहीं खोला गया है. आने वाले सोमवार को ही बर्तन की बाजारों को खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों और इससे जुड़े सभी दुकानदारों को दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. प्रत्येक दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details