लखनऊ: शुक्रवार के दिन राजधानी की कई बाजारें खोली गईं. अमीनाबाद, चौक, पाण्डेय गंज गल्ला मण्डी, मौलवीगंज बाजार, नाका हिंडोला की इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार, यहियागंज में प्लास्टिक बाजार व अनाज मण्डी खोली गईं. हालांकि, इस दौरान बाजारों में ग्राहकों की कमी दिखी.
साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन खुली बाजारों में रहा मिला-जुला असर
व्यापारियों की स्वैच्छिक बाजार बंदी की घोषणा के बाद लखनऊ की कई बाजारों को बंद कर दिया गया था. लंबे समय तक दुकान बंदी के बाद आज शहर की कई बाजारों को खोला गया. अमीनाबाद के कपड़ा व्यवसायी अशोक मोतियानी ने बताया कि इलाज के लिए दवाइयां, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी है. इन परिस्थितियों में व्यापारी और कारोबारियों में डर बना हुआ है. संक्रमण से बचने के लिए दुकानों के आधे शटर खोलकर दुकानदारी की जा रही है. लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों में डर है. भले ही दुकानों को खोला गया है, लेकिन दुकानदार अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत में हैं. ज़रूरतमंदों को ही सामान बेचा जा रहा है.