हैदराबाद:सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो या फोटो देखने को मिल जाते हैं, जिसको देखकर लगता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है. ताजा मामला कनाडा के वैंकोवर का है. यहां से इंसानियत की मिसाल पेश करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
डूबते युवक को बचाने के लिए सिखों ने खोली अपनी पगड़ी, खूब हो रही तारीफ - Sikh man used turban to save drowning youth video went viral
कुछ सिख युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन युवकों ने नदी के किनारे फंसे शख्स की जान बचाई. इसके लिए इन साहसी युवाओं ने अपनी पगड़ी निकालकर उसकी रस्सी बनाई, जिसके सहारे किनारे पर फंसे शख्स को ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया.
डूबते युवक को बचाने के लिए सिखों ने खोली अपनी पगड़ी
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी का बहाव काफी तेज है. उसके किनारे पर दो युवक फंसे हैं और उन्हें बचाने के लिए सिख युवकों ने अपनी पगड़ी को रस्सी की तरह बनाया और उसके बाद उन्हें ऊपर खींचकर बचा लिया.
वायरल हुए सिख युवकों के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और हर कोई इन युवाओं के साहस की सराहना कर रहा है.
TAGGED:
sikh dry