उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 अप्रैल को मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर का 401वां प्रकाश पर्व, सिख समुदाय ने सरकार से रखी ये मांग - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में 21 अप्रैल सिखों के 9वें गुरु, हिंद की चादर कहे जाने वाले गुरु तेग बहादुर का 401वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर लखनऊ गुरुद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा.

etv bharat
सिख समुदाय

By

Published : Apr 19, 2022, 6:00 PM IST

लखनऊ : गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व 21 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस अवसर पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साहिब जी की जीवनी और सनातन धर्म को बचाने के लिए दिए गए योगदान को पाठ़यक्रम में शामिल करने की मांग की है. साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए लोगों को संदेश भी दिया.

हिंद की चादर श्रीगुरु तेग बहादुर सिखों के 9वें गुरु हैं. गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में इस उत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारियां की जा रहीं हैं. सनातन धर्म को बचाने के लिए गुरु जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.

राजेंद्र सिंह बग्गा

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने सरकार से मांग की कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में उनके योगदान और बलिदान को भी शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके द्वारा दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करें. साथ ही सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आगे आएं.

पढ़ेंः दारुल उलूम के प्रवक्ता ने कहा- दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेनी चाहिए सीएम योगी से सीख

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि लखनऊ के इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मनाए जा रहे विकास उत्सव के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पंत प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरुवाणी कीर्तन के लिए आ रहे हैं. इनके द्वारा गुरबाणी, कीर्तन व गायन किया जाएगा. इसमें गुरु जी की जीवनी के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय हर धर्म का सम्मान करता है. गुरुजी ने किसी भी धर्म में भेदभाव के बारे में नहीं बताया है. उनके अनुसार सभी लोगों को अपने-अपने धर्म का सम्मान करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details