लखनऊ: राजधानी में बीते दो दिन से चल रहे प्रदर्शन में कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. वहीं शनिवार आधी रात को सिख समुदाय के एक परिवार ने घण्टाघर पर धरना दे रही महिलाओं के लिए खाने और पीने का सामान लाकर उनकी मदद की. इस धरने में उनके साथ अपनी सहानुभूति दिखाई.
- लखनऊ के ही रहने वाले प्रितपाल सिंह का परिवार हुसैनाबाद स्तिथ घण्टाघर पहुंचा.
- यहां उन्होंने धरने में बैठी महिलाओं और बच्चियों को अपने घर से लाए हुए खाने के सामान और पीने के लिए चाय परोसी.
- प्रितपाल सिंह ने धरने में बैठी महिलाओं के साथ अपनी सहानुभूति दिखाई.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रितपाल सिंह ने कहा कि जब उनको टीवी के माध्यम से इस धरने की जानकारी मिली तो उनके परिवार से रहा नहीं गया और इस ठंड भरी रात में निकलकर अपने शहर की बहनों और माताओं की मदद करने का सोचा.