उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ राजधानी में महिलाओं का धरना, मदद को आगे आया सिख समाज - लखनऊ ताजा खबर

यूपी के लखनऊ में सीएए को लेकर घण्टाघर पर बीते दो दिनों से महिलाओं का धरना प्रदर्शन चल रहा है. वहीं शहर के सिख समुदाय के एक परिवार ने सीएए के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं के लिए खाने और पीने का सामान लाकर उनकी मदद की.

etv bharat
CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं की मदद को आगे आया सिख समाज.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बीते दो दिन से चल रहे प्रदर्शन में कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. वहीं शनिवार आधी रात को सिख समुदाय के एक परिवार ने घण्टाघर पर धरना दे रही महिलाओं के लिए खाने और पीने का सामान लाकर उनकी मदद की. इस धरने में उनके साथ अपनी सहानुभूति दिखाई.

CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं की मदद को आगे आया सिख समाज.
  • लखनऊ के ही रहने वाले प्रितपाल सिंह का परिवार हुसैनाबाद स्तिथ घण्टाघर पहुंचा.
  • यहां उन्होंने धरने में बैठी महिलाओं और बच्चियों को अपने घर से लाए हुए खाने के सामान और पीने के लिए चाय परोसी.
  • प्रितपाल सिंह ने धरने में बैठी महिलाओं के साथ अपनी सहानुभूति दिखाई.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रितपाल सिंह ने कहा कि जब उनको टीवी के माध्यम से इस धरने की जानकारी मिली तो उनके परिवार से रहा नहीं गया और इस ठंड भरी रात में निकलकर अपने शहर की बहनों और माताओं की मदद करने का सोचा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोहरे-ठंड में भी डटी हैं प्रदर्शनकारी महिलाएं

प्रितपाल सिंह ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी को नागरिकता देना और किसी एक विशेष समुदाय को छोड़ देना काफी विचलित करने वाला कदम है. केंद्र सरकार को इस बारे में एक बार सोचना चाहिए. प्रितपाल सिंह के परिवार ने इस दौरान कहा कि वह आगे भी इस धरने में मदद करते रहेंगे. जल्द ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यहां पर लंगर चालू कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details