उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान - लखनऊ की ख़बर

लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर करके काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया.

छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान
छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Mar 12, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:42 AM IST

लखनऊः एलयू में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान में छात्र-छात्रायें हस्ताक्षर कर काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आपको बता दें कि एक हफ्ते से इस अभियान को सफल बनाने में छात्र जुटे हुए हैं.

बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान

छात्रसंघ बहाली के लिए मुहिम

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र आर्यन मिश्रा ने कहा कि हमने छात्र संवाद की एक मुहिम चलायी थी, जो पिछले एक हफ्ते से सभी कार्यकर्ता मिलकर लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र-संवाद कर रहे हैं. छात्र संवाद के माध्यम से हम लोग छात्र-छात्राओं की परेशानी जान रहे हैं. उनकी समस्याओं को लिखा जा रहा है. आर्यन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान जानकारी हुई कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. लेकिन वे अपनी बात यूनिवर्सिटी प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 14 सालों से छात्र संघ चुनाव ने होने के चलते छात्र छात्राओं को भटकना पड़ता है. इसी के चलते यहां के हम हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा समा ने बताया कि हम सभी छात्र छात्राएं पिछले 1 हफ्ते से छात्र संवाद अभियान चला रहे हैं. आज हमारा नौंवा दिन है. उन्होंने बताया कि जो छात्र छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से नहीं मिल पाते हैं तो हम अपनी सारी समस्या है छात्र नेताओं के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं .इसलिए सभी छात्र छात्राएं भी चाहते हैं कि छात्र संघ चुनाव शुरू किया जाए.

बीए तृतीय वर्ष के छात्र देव सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्र संघ चुनाव से अराजकता का माहौल बनता है. लेकिन हमारा मानना है कि अराजकता का माहौल हर चुनाव में होता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की चुनाव को खत्म कर दिया जाए.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details