लखनऊ: राजथान में सौ से ज्यादा बच्चों की मौत पर यूपी में सियासी घमासान शुरु हो गया है. बच्चों की मौत पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो अखिलेश बचाव में उतर आए. अखिलेश ने कहा कि पहले योगी सरकार बीआरडी में हुई बच्चों की मौत का हिसाब दे. अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक सूची जारी कर कहा कि बीआरडी में 1200 बच्चों की मौत हुई थी. बीजेपी ने अखिलेश के इन आंकड़ों को झूठा बताया और इसे अखिलेश की बचकानी हरकत करार दिया.
राजस्थान के कोटा में हुई बच्चों की मौत पर उत्तर प्रदेश में शुरु हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बच्चों की मौत पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस के बचाव में उतर पड़ें. अखिलेश ने कहा कि पहले योगी सरकार बीआरडी में हुई 1200 बच्चों की मौत का हिसाब दे.
योगी सरकार दे बच्चों की मौत का हिसाब
इस पर बीजेपी ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अखिलेश के पास क्या आंकडा है. अगर उनके पास कोई आंकड़ा है तो पेश करे सरकार पर बिना तथ्य के आरोप न लगाए. इसके बाद अखिलेश यादव ने मंगलवार को फिर से प्रेस कांफ्रेंस की और बीआरडी में हुई बच्चों की मौत की लिस्ट मीडिया के समक्ष पेश की. हालांकि लिस्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया.
झूठे आंकड़े पेश कर भ्रमित कर रहे हैं अखिलेश
योगी सरकार में मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव झंठे आंकड़े पेश कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, वो बचकानी हरकतें कर रहे हैं. हम लोगों ने अनेक मंच से यहां तक कि मैं खुद विधानसभा में आंकड़े दे चुका हूं. वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे बाहर के अखबारों ने भी योगी सरकार की जेई जैसी बीमारी को रोकने में मिली सफलता को लेकर सराहना की है, लेकिन मैं फिर से जनता के बीच आंकड़े रख देता हूं.