उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश : सिद्धार्थनाथ सिंह

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह एसी कमरे से बाहर निकल कर देखेंगे तो उनको योगी सरकार के किए गए काम नजर आएंगे.

सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश- सिद्धार्थनाथ सिंह
सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश- सिद्धार्थनाथ सिंह

By

Published : Jun 5, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊ: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश को नसीहत दी है कि सोशल मीडिया से बाहर निकल कर जमीनी हकीकत देखें तो उनको कुछ नजर आएगा. प्रदेश की योगी सरकार ने चार सालों में पर्यावरण को बचाने के लिए सबसे अधिक काम किया है. प्रयागराज में आठ घंटे में अधिकतम पौधे वितरित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है. यूपी में चार साल में 39.42 करोड़ पौधे लगाए गए हैं.

अखिलेश पर सााधा निशाना

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पास अब बोलने को कुछ नहीं रह गया है. योगी सरकार में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जैविक खेती के साथ बड़े पैमाने पर पौध रोपण का काम किया गया है. गंगा हरीतिमा अभियान के तहत बिजनौर से बलिया तक गंगा के दोनों किनारों पर नौ करोड़ पौधों का रोपण किया गया है. पर्यावरण को बचाने के लिए योगी सरकार ने सबसे बड़ा कदम पॉलीथीन के निर्माण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर उठाया है. यही नहीं, गोरखपुर के रामगढ़ताल में वाटर स्पोर्ट्स, पीलीभीत टाइगर रिजर्व तथा चन्दौली में देवदरी राजदरी वाटरफॉल के विकास के साथ-साथ दुधवा टाईगर रिजर्व तथा पीलीभीत टाईगर रिजर्व स्थलों का विकास ईको टूरिज्‍म के तहत कराया जा है.

अयोध्या में रामायणकालीन वनस्पतियां लगाई जाएंगी

उन्‍होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम ने संपूर्ण रामनगरी को रामायणकालीन वनस्पतियों को लगाने का निर्णय लिया है. रामायण में वर्णित अशोक, पीपल, बरगद, बेल, आंवला, मौलश्री, जामुन, पाकड़, हरसिंगार और कदम सहित अन्य प्रजातियों के पौधों को रोपित करने का काम किया जा रहा है. प्रदेश के अन्य स्थलों जैसे दुधवा नेशनल पार्क, कतरनियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, समसपुर अभ्यारण्य, सुरहा ताल अभ्यारण्य, लाख बहोसी, सांडी पक्षी विहार, चंबल सेंचुरी, नवाबगंज पक्षी विहार, हस्तिनापुर, सुर सरोवर सेंचुरी एवं सूरजपुर बर्ड सेंचुरी में बर्ड फेस्टिवल कराने की कार्ययोजना बनाई जा रही है. प्रदेश के सभी 26 पक्षी विहार तथा 300 से अधिक बड़े वेटलैण्ड को भी ईको टूरिज्म के लिए चिन्हित किया गया है. जापान की मियावाकी तकनीक से वाराणसी के उंदी गांव में प्रकृति प्रेमियों के लिए जंगल विकसित होगा.

इसे भी पढ़ें:यूपी विधानसभा चुनाव में भतीजे 'अखिलेश' को नुकसान पहुंचा सकते हैं चाचा 'शिवपाल' !


राज्य में 25 नदियों का किया गया पुनरुद्धार

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भूजल स्तर में सुधार के लिए प्रदेश के अन्दर कई उल्लेखनीय कार्य शुरू किए गए हैं. सरकारी-गैर सरकारी भवनों, स्कूलों-कॉलेजों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही खेत-तालाब और ताल-तलैया, चेकडैम योजना को भी प्रभावी बनाने पर जोरदार तरीके से अमल किया जा रहा है. गांवों में स्थित ग्रामसभा के तालाबों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. प्रदेश के अंदर 14 हजार 649 खेत तालाबों का निर्माण किया गया है. प्रदेश की जीवन रेखा रहीं 25 नदियों का पुनरुद्धार का कार्य किया गया है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि दिक्‍कत यह है कि अखिलेश यादव सिर्फ सोशल मीडिया की राजनीति कर रहे हैं. वह एसी कमरे से बाहर निकल कर देखेंगे तो उनको योगी सरकार के किए गए काम नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details