लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कड़ी कार्रवाई की है. डिप्टी सीएम ने विभागीय कार्यों में लापरवाही पर सिद्धार्थनगर के सीएमओ को निलंबित किया हैं.अयोध्या के एक सरकारी डॉक्टर लगातार अपनी ड्यूटी से नदारद थे, उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बहुत से सरकारी डॉक्टर के खिलाफ पिछले कुछ समय से गंभीर शिकायतें मिल रही थी. कुछ के खिलाफ भ्रष्टाचार दफ्तर ना पहुंचने और अनियमिताओं के मामले बन रहे थे.
इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर बोला हमला; जो राम का नहीं हुआ, वो कृष्ण का कैसे हो सकता है
इस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कई आरोपों के चलते सिद्धार्थ नगर सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी हटाए गए हैं. उन्हें सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है. इसी क्रम में ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे अयोध्या में तैनात डॉ. मेराज अहमद बर्खास्त किए गए हैं. वह स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है, कि कार्यों में किसी तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. कीसी को भी इन आरोपो में बख्शा नहीं जाएगा. इसलिए पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की बातों को सुनें. कहीं से भी किसी तरह की कोई शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़े-उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले- गैर हाजिर चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई, 60 से ज्यादा बर्खास्त