लखनऊ: कांग्रेस नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट की उत्तर प्रदेश में जंगलराज वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के माहौल को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा. सीएम योगी इस्तीफा देकर चले जाएं गोरखपुर
सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट की उत्तर प्रदेश में जंगलराज वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू का दावा, 'उपचुनाव में फिर पाएंगे जनाधार'
देश की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त
वो आगे कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ के सरकार में लगातार हत्या, दुष्कर्म, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराध बढ़े हैं. सरकार यह सारे आंकड़े छुपा रही है पर वह जनता की नजर से बच नहीं सकती. अब देश की सबसे बड़ी अदालत ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज की पुष्टि कर दी है. पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
प्रदेश में जंगलराज की बात सही साबित हुई
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रशासन प्रभारी और वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ईटीवी को बताया कि जिस तरह लखनऊ में दिनदहाड़े एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या हुई है, उससे भी उत्तर प्रदेश में जंगलराज की बात सही साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद को बचाने के लिए यूपी सरकार ने पीड़ित छात्रा को भेजा जेल: अजय कुमार लल्लू
देश और प्रदेश के हित में सीएम योगी दें इस्तीफा
उन्होंने ऐसे ही बदतर हालात की वजह से मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है और कहा कि यह देश और प्रदेश के हित में भी होगा कि वह इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाएं.