उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों के बाद अब जनता को दिखाया जा रहा है ईडी का डरः कांग्रेस - पीएफआई की ओर से फंडिंग

CAA और NRC के प्रदर्शन में पीएफआई की ओर से फंडिंग मामले में कांग्रेस प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जनता अपने आंदोलन के लिए खुद फंडिंग कर रही है.

etv bharat
सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, प्रशासन प्रभारी कांग्रेस.

By

Published : Jan 29, 2020, 2:05 AM IST

लखनऊःCAA और NRC को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में पीएफआई की ओर से फंडिंग किए जाने के मामले में कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पहले राजनीतिक दलों के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया और अब उसी तर्ज पर जनता के आंदोलन को रोकने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव​​​​​​​ ने ईटीवी से की खास बातचीत.

सरकार ने जल्दबाजी में लागू किया CAA
कांग्रेस प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले CAA बनाया और अब उसे सही ठहराने के लिए भाजपा नेता घूम घूम कर जनसभाएं कर रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि सरकार ने जल्दबाजी में कदम उठाया और देश की जनता को भरोसे में नहीं लिया.

इसे भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर, 27 जनवरी तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर बल का प्रयोग
कांग्रेस प्रशासन प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर बल का प्रयोग किया गया. आंदोलन को कुचला नहीं जा सका तो अब पीएफआई का नाम लेकर आंदोलनकारियों को फंड किए जाने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सीएए के खिलाफ बच्चों के साथ धरने पर बैठीं मुस्लिम महिलाएं

फंडिंग सिर्फ आंदोलन को बदनाम करने के लिए
सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार को समझ लेना चाहिए कि जनता अपने आंदोलन के लिए खुद फंडिंग कर रही है. पीएफआई की ओर से फंडिंग सिर्फ आंदोलन को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details