उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद के बयान पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश से मांगा जवाब - राम मंदिर के लिए चंदा

राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने को शुरू हो रहे अभियान पर सपा सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है. इस बयान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी उनके सांप्रदायिक एजेंडे को दर्शाती है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह
सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Jan 14, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊः राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने को शुरू हो रहे अभियान पर सपा सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है. इस पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव से जवाब मांगा है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह का पलटवार.

सिद्धार्थ नाथ सिंह का पलटवार
योगी सरकार के मंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. कोर्ट के निर्णय आने के बाद सभी ने इसे स्वीकार किया है. मुस्लिम समाज ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसद का इस प्रकार भड़काऊ और सांप्रदायिक बयान उनके एजेंडे को साफतौर पर दिखाता है. पहले भी वही सांप्रदायिकता कर रहे थे. आज भी वही लोग सांप्रदायिकता कर रहे हैं. जब सब के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो इसमें उनको तकलीफ क्यों हो रही है. इसके बारे में अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए.

एसटी हसन का बयान
राम मंदिर के चंदा अभियान पर मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम कराती है. चंदा लेने निकलेंगे तो बिके हुए मुसलमानों से पथराव करा देंगे. इस पर राजनीति करके समाज को विभाजित करेंगे. भाजपा की यही असलियत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details