उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश पर योगी के मंत्री का पलटवार, कहा- 'अब्बा' तो उर्दू का मीठा शब्द फिर नफरत क्यों - यूपी सियासत

'अब्बाजान' शब्द से शुरु हुई यूपी में पलटवार की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही. मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश यादव को लेकर 'अब्बाजान' कहने की टिप्पणी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बयान पर पलटवार किया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर वह हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हैं तो तैयार रहें, मैं आपके पिताजी के लिए भी कुछ कह दूंगा. तो अब अखिलेश के पलटवार के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता ने भी अपना बयान जारी कर दिया है. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है? अब्बा शब्द तो उर्दू का शब्द है और उन्हें इससे इतनी नफरत क्यों है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.

'अब्बा' तो उर्दू का मीठा शब्द फिर नफरत क्यों
'अब्बा' तो उर्दू का मीठा शब्द फिर नफरत क्यों

By

Published : Aug 8, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 3:31 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर 'अब्बाजान' कहने के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया था. अखिलेश यादव के इस पलटवार के बाद यूपी सरकार में प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अब अखिलेश यादव से सवाल किया कि उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है? सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि अब्बा शब्द तो उर्दू का शब्द है फिर उन्हें इससे इतनी नफरत क्यों है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.

सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को अब्बा जान कहा था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया था. इसके बाद सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपना बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अब्बा तो उर्दू का मीठा शब्द है, आखिर इससे उन्हें नफरत क्यों है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार (Yogi Government) पर जोरदार हमला बोला था. अखिलेश यादव ने कहा था मुख्यमंत्री योगी को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए. मैंने उनका इंटरव्यू सुना है. अगर वह हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हैं तो तैयार रहें, मैं आपके पिताजी के लिए भी कुछ कह दूंगा.

Last Updated : Aug 8, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details