बेलागवी (कर्नाटक): कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेलागवी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा है कि मुझे नहीं पता है कि यूपी का सीएम 'योगी' है या रोगी' (बीमार) है. सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल है. योगी आदित्यनाथ और पुलिस लोगों के लिए एक हिटलर की तरह काम कर रही है. हमारे नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन योगी की पुलिस ने राहुल गांधी पर लाठीचार्ज कर दिया.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए अनफिट हैं. अगर उनके पास मिनिमम कॉमन सेंस है तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आदित्यनाथ के प्रशासन में लड़कियों की सुरक्षा के लिए महिलाएं चितिंत है. मुझे नहीं पता कि यूपी का सीएम 'योगी' है या 'रोगी'.