लखनऊ:हजरतगंज के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr Shyama Prasad Mukherjee (Civil) Hospital lucknow) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अस्पताल के एक कर्मचारी का बर्थडे (employee birthday video viral) मनाया जा रहा है. वीडियो में सभी पुरुष कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं. जिस कर्मचारी का जन्मदिन है, उसके चेहरे पर अन्य कर्मचारियों ने केक लगा रखा है. इस दौरान फार्मेसी के इंटर्न ने केक काटने के बाद एक-दूसरे को बेल्ट से मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. इस संबंध में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है.
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आनंद ओझान (Civil Hospital Director Dr Anand Ojha) ने बताया कि रविवार को सिविल अस्पताल में परिसर में बेल्ट से एक-दूसरे को मारने का वीडियो सामने आया. जिसमें अस्पताल के कर्मचारी रात में पार्टी करते हुए दिख रहे हैं. अस्पताल में मौजूद गार्ड से लेकर इमरजेंसी और ओपीडी के कर्मचारी भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. बर्थडे केक कटने के बाद लोग एक-दूसरे को बेल्ट से मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह पार्टी रात को 12 बजे अस्पताल की ओपीडी में चल रही थी. यह एक गंभीर मामला है. इस मामले में दोषी पाए गए कर्मचारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई होगी. सोमवार को वीडियो में दिख रहे सभी इंटर्न कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.