लखनऊ: राजधानी लखनऊ से धर्मस्थली बनारस के बीच पर्यटकों का लगातार आवागमन रहता है. बड़ी संख्या में यात्री रूट का सफर करते हैं. इस रूट की प्रसिद्ध ट्रेन वरुणा एक्सप्रेस के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी. इसके बाद शटल एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सौगात दी है.
बुधवार से बनारस-लखनऊ के लिए शुरू हुई शटल ट्रेन यात्रियों को लेकर चार घंटे दस मिनट में लखनऊ पहुंची. यह ट्रेन वाराणसी से सुबह छह बजे रवाना होकर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं, सुल्तानपुर पहुंचने पर सांसद मेनका गांधी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने इसके संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 20401 वाराणसी से बुधवार सुबह छह बजे चलकर जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर व निहालगढ़ होते सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंची. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से बुधवार शाम छह बजे चलकर निहालगढ़, सुलतानपुर व जौनपुर सिटी के रास्ते रात 10 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी.
बताया कि पहले दिन लखनऊ से 971 यात्री रवाना हुए. इस ट्रेन में चेयरकार की सभी 70 सीटें फुल थीं जबकि 370 जनरल सीटें खाली थीं. डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि पहले दिन के चलते यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन यह ट्रेन इस रूट की सबसे पसंदीदा ट्रेन बनेगी. सिर्फ 4 घंटे 10 मिनट में लखनऊ से बनारस और बनारस से लखनऊ का सफर पूरा करेगी. इससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी.
यह भी पढ़ें- आप नेता संजय सिंह का दावा- यूपी के जेल और थाने बने यातनागृह, तीन साल में 1368 लोगों की मौत
बदले हुए मार्ग से चलेंगी ये तीन ट्रेनें
रेलवे प्रशासन की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवरब्रिज के निर्माण के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किए जाएंगे. इससे 26 नवंबर को गोमती एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा. कुछ ट्रेनें रोककर संचालित की जाएंगी. ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल, ट्रेन नंबर 02420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 02392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 26 नवंबर को बदले मार्ग से चलेंगी. दो ट्रेनें आगरा कैंट, इटावा व कानपुर के रास्ते चलाई जाएंगी जबकि श्रमजीवी एक्सप्रेस तिलक ब्रिज शामली टपरी जंक्शन के रास्ते से चलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप