उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: ट्रैफिक पुलिस करा रही कॉलेज स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप, अनोखे तरीकों से ट्रैफिक हो रहा कंट्रोल

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम करा रही है. जिसमें विभिन्न कॉलेज स्टूडेंट हिस्सा लेकर शहर के ट्रैफिक को अनोखे तरीकों से कंट्रोल कर रहे हैं.

अनोखे तरीकों से ट्रैफिक हो रहा कंट्रोल

By

Published : Nov 18, 2019, 11:12 PM IST

इंदौर:शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस कई तरह के जतन करती आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न कॉलेज स्टूडेंट को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एक इंटर्नशिप प्रोग्राम करा रही है. इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कई छात्र शहर के कई चौराहों पर खड़े होकर ट्रैफिक को संभाल रहे हैं. वहीं पुणे से पढ़ाई कर रहीं शुभी जैन भी इस पहल में आगे आई हैं, जो ट्रैफिक को अनोखे तरीके से कंट्रोल कर रही हैं.

अनोखे तरीकों से ट्रैफिक हो रहा कंट्रोल.

इंदौर जिस तरह से देश के साफ शहरों में नंबर वन का मुकाम हासिल किए हुए है. ठीक वही मुकाम इंदौर पुलिस जिले को ट्रैफिक में भी दिलवाना चाहती है. इसके लिए एडीजी वरुण कपूर कई तरह से प्रयास कर रहे हैं. उन्हीं के प्रयासों के कारण इंदौर के कई कॉलेज के छात्र-छात्राएं ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए एक इंटर्नशिप प्रोग्राम कर रहें हैं.

ट्रैफिक आरक्षक रंजीत से मिली प्रेरणा
ईटीवी भारत से बात करने के दौरान शुभी जैन ने बताया कि उसने तकरीबन दो साल पहले इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक आरक्षक रंजीत को ट्रैफिक संभालते हुए देखा. आरक्षक रंजीत का तरीका उन्हें पसंद आया और उन्होंने उस दिन प्रण लिया कि वो भी एक दिन इस तरह से ट्रैफिक संभालेंगी, लेकिन पढ़ाई के लिए वे पुणे चली गईं और जब इंदौर ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान के बारे में जानकारी लगी तो वो इंदौर आईं और अधिकारियों से मिलीं. जिसके बाद उन्होंने शहर के हाई कोर्ट चौराहे पर अपने अनोखी कलाओं से ट्रैफिक संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details