उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSC RESULT 2021: बिजनौर की श्रुति शर्मा बनी टॉपर, सीएम योगी ने दी बधाई,टॉप 3 में लड़कियां - undefined

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही हैं.

श्रुति शर्मा
श्रुति शर्मा

By

Published : May 30, 2022, 3:12 PM IST

Updated : May 30, 2022, 6:55 PM IST

लखनऊ/बिजनौरःसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही हैं. जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक किया है. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. श्रुति ने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंश्यिल कोचिंग एकेडमी से कोचिंग ली थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रुति शर्मा के साथ UPSC की सिविल सेवा परीक्षा-2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

सीएम योगी ने ट्वीट किया है कि 'UPSC की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश की श्रुति शर्मा एवं परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। यह गौरवशाली उपलब्धि आप सभी के कठोर परिश्रम, अटूट ध्येयनिष्ठा व धैर्य का प्रतिफल है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!'

इसे भी पढ़ें-UPSC सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी, श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला बनीं टॉपर, पीएम ने दी बधाई

परीक्षा पास करने वाले सभी युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने कहा है कि उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है. इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

  • पहला स्थान - श्रुति शर्मा
  • दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
  • तीसरा स्थान - गामिनी सिंगला
  • चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा
  • पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी
  • छठा स्थान - यक्ष चौधरी
  • सातवां स्थान - सम्यक एस जैन
  • आठवां स्थान - इशिता राठी
  • नौवां स्थान - प्रीतम कुमार
  • दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा

UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, और परीक्षा के परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी, और परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे. साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम दौर था जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ.

जानें कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें.
  • होमपेज पर, 'यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2021- अंतिम परिणाम' पर क्लिक करें.
  • चयनित उम्मीदवारों के विवरण के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
जानकारी देतीं श्रुति शर्मा की ताई सीमा शर्मा.

बिजनौर के बस्टआ गांव में जश्न का माहौल
यूपीएससी की टॉपर श्रुति शर्मा का जन्म बिजनौर के चांदपुर जिले के बस्टआ गांव में हुआ था. श्रुति शर्मा के पिता कुछ ही समय के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. श्रुति शर्मा के पिता पहले आर्किटेक्ट इंजीनियर थे लेकिन अब वह अपना एक निजी स्कूल चलाते हैं. श्रुति शर्मा के ताऊ राजीव शर्मा व ताई सीमा शर्मा अभी बस्टआ गांव में रहते हैं. श्रुति शर्मा के टॉप करने की खबर मिलने पर श्रुति शर्मा की ताई सीमा शर्मा ने सभी को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. सीमा शर्मा ने बताया कि श्रुति शुरू से ही दिल्ली में रह रही है और उसकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई है. उन्होंने बताया कि श्रुति शुरू से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है. श्रुति के पिता पहले आर्किटेक्ट इंजीनियर थे और बाद में उन्होंने अपना एक निजी स्कूल दिल्ली में ही खोल लिया. श्रुति का एक भाई है जो कि क्रिकेट खेलता है. श्रुति के पहले स्थान आने पर गांव में खुशी का माहौल है.

Last Updated : May 30, 2022, 6:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details