उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम माधव ने कहा, देश में बड़े बदलाव के लिए नागरिक शक्ति के पुनर्जागरण की आवश्यकता - सेंट्रम होटल

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के सेंट्रम होटल लखनऊ में शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश यंग थिंकर्स गौरव व लोकनीति इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में श्रीराम माधव ने पुस्तक पार्टीशंड फ्रीडम का विमोचन किया गया.

a
a

By

Published : Oct 22, 2022, 2:00 PM IST

लखनऊ. सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के सेंट्रम होटल लखनऊ में शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश यंग थिंकर्स गौरव व लोकनीति इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीराम माधव ने पुस्तक पार्टीशंड फ्रीडम का विमोचन किया गया.

चर्चा सत्र के दौरान श्री राम माधव (Shriram Madhav) ने बंटवारे के दंश का मार्मिक पक्ष वक्तव्य के माध्यम से रखा. उन्होंने कहा कि अतीत काल की गाथा से सीख लेते हुए नवभारत अर्थात भविष्य के भारत निर्माण पर एक व्यक्ति का शक्ति का केंद्रित होना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि भारत के इतिहास में बड़ा बदलाव लेकर आयी, लेकिन 14 अगस्त 1947 के पहले हुए विभाजन की साजिश के खिलाफ जो एकजुटता ब्रिटिश शासन के प्रति देशभक्तों ने दिखाई थी, आज पुनः वैसी ही नागरिक शक्ति के पुनर्जागरण के इतिहास से सीख लेते हुए विकेंद्रित किए जाने की आवश्यकता है.

श्रीराम माधव ने कहा कि आज देश की विभाजनकारी शक्तियों के दमन करने की क्षमता भारत में हैं. बदलते भारत में समस्त नागरिक, आत्मबल की शक्ति को विस्तारित करते हुए सकारात्मक विषयों के प्रचार प्रसार को महत्त्व दें और राष्ट्रोउत्कर्ष के सकारात्मक विमर्श को स्थापित करें.

कार्यक्रम में लोकनीति के सहयोग से स्थापित इंस्टिट्यूट ऑफ़ पार्टिसिपेट्री संस्थान के शुभारम्भ की घोषणा की गई। जिसमें उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक सतेंद्र त्रिपाठी द्वारा लोकनीति इण्डिया फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश यंग थिंकरस फोरम व संस्थान की स्थापना व विविध क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत वृत्त प्रस्तुत किया गया.

इस मौके पर समाज सेवी, शिक्षाविद एवं प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर लखनऊ के प्रबंध न्यासी/अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी द्वारा लिखित, विचारशक्ति के महत्त्व को रेखांकित करती पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एकेटीयू के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा, इलाहबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत मनानीय न्यायधीश वाईसी गुप्ता, माननीय विधान परिषद सदस्य इंजिनियर अवनीश सिंह, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आलोक मौर्या सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : सीएम ने कहा, ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा इस वर्ष अयोध्या दीपोत्सव, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details