उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के बयान पर श्रीकांत शर्मा ने किया पलटवार, बताया 'फ्रस्ट्रेटेड' - breaking news

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि फ्रस्ट्रेशन में कोई क्या कह जाए, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. एक बार फिर से मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है.

श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Mar 29, 2019, 8:19 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अखिलेश यादव के दिएबयान "इस बार भाजपा की केवल उत्तर प्रदेश से एक जगह से ही सीट निकल पाएगी" पर पलटवार करते हुए कहा कि फ्रस्टेशन में कोई क्या कह जाए, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. इस बार जनता ने मूड़ बना लिया है कि एक बार फिर से मोदी सरकार ही सत्ता में आएगी.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा सिर्फ एक सीट ही जीत पाएगी, जिस पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि फ्रस्ट्रेशन में कोई कुछ भी बयान देता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा दोबारा से पूर्ण बहुमत से जीत कर सत्ता में आएगी.

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, देखें वीडियो

गठबंधन को बताया ठगबंधन

अखिलेश यादव के राज्यपाल पर किए गए ट्वीट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है. इस तरीके से राजनीति करना ठीक नहीं है. गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी का गठबंधन तो पहले ही गरीब जनता के साथ हो चुका है और यह गठबंधन ठगों का ठगबंधन है. इसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में जरूर देगी और एक बार फिर से मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details