लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अखिलेश यादव के दिएबयान "इस बार भाजपा की केवल उत्तर प्रदेश से एक जगह से ही सीट निकल पाएगी" पर पलटवार करते हुए कहा कि फ्रस्टेशन में कोई क्या कह जाए, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. इस बार जनता ने मूड़ बना लिया है कि एक बार फिर से मोदी सरकार ही सत्ता में आएगी.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा सिर्फ एक सीट ही जीत पाएगी, जिस पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि फ्रस्ट्रेशन में कोई कुछ भी बयान देता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा दोबारा से पूर्ण बहुमत से जीत कर सत्ता में आएगी.