लखनऊ: प्रदेश में लोगों को विद्युत आपूर्ति के साथ विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीतापुर रोड स्थित अलीगंज पावर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पावर स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से दस्तावेज लेकर उनकी जांच की. वहीं दूसरी ओर कागजी कार्रवाई में कमी को लेकर सख्त हिदायत और निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को समय से ऊर्जा उपलब्ध कराना है, न कि किसी को परेशान करना.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आप बेवजह विद्युत आपूर्ति को न काटें. साथ ही आप उनके यहां जाएं दरवाजा खटखटाया और ठीक से बात करें, जिससे कि समय से लोग विद्युत बिल जमा कर सकें. समय से बिजली का बिल जमा होगा तभी आपकी और हमारी सबकी जिम्मेदारी का कर्तव्य पूरा होगा.
बकाया भुगतान के लिए घर-घर जाएं
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को समय से ऊर्जा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि मंगलवार को अलीगंज स्थित पावर हाउस में यह देखा गया है कि पावर हाउस में तकनीकी खामियों और ग्राहकों की शिकायतों को लेकर साथ में अधिकारियों की अपनी जिम्मेदारियों से कितने काम हो रहे हैं. जो काम जिम्मेदारी से नहीं हुए हैं, उनके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही डोर-टू-डोर ग्राहकों की समस्या सुनने के लिए और बकाया बिल के भुगतान के लिए विद्युत कर्मचारियों को घर-घर जाकर देखना होगा. तभी यह सारी सुविधाएं संभव हो सकेंगी.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पावर स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारियों से साइकिल से ड्यूटी करने की अपील की, जिससे स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो. उनका कहना है कि हम अपने बच्चों के लिए स्वच्छ वातावरण देना चाहते हैं. स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हमें अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करना होगा. इलेक्ट्रिकल वाहनों का उपयोग करना होगा. डीजल और पेट्रोल का उपयोग कम करना होगा. इसके बाद ही स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो पाएगा.