उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए 60 करोड़ लोगों को जोड़ेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट : चंपत राय - uttar pardesh news

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने लखनऊ में पत्रकारों से बाचतीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के लोगों को जोड़ा जाएगा. घर-घर पहुंचकर लोगों को राम मंदिर से जुड़ा साहित्य दिया जाएगा और उनसे सहयोग राशि ली जाएगी.

चंपत राय, महामंत्री- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट.
चंपत राय, महामंत्री- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट.

By

Published : Dec 18, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊःअयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के माध्यम से देश के 11 करोड़ परिवारों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इन परिवारों के प्रत्येक सदस्य यानी कि 55 से 60 करोड़ लोगों को राम मंदिर से जुड़ा साहित्य दिया जाएगा और उनसे सहयोग राशि ली जाएगी. इसके लिए एक लाख टोलियों का गठन किया गया है. यह टोलियां पांच लाख गांवों में घर घर जाएंगी. यह बातें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने शुक्रवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कही.

राम मंदिर निर्माण के लिए 60 करोड़ लोगों को जोड़ेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र.

11 करोड़ परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य
चंपत राय ने बताया कि बहुत शीघ्र ही राम मंदिर के नींव का प्रारूप तैयार होकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. भारतवर्ष की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाईयों से अवगत कराने की योजना बनाई गई है. देश की आधी आबादी (करीब 60 करोड़) को श्री राम जन्मभूमि मंदिर की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा. पहले इसके लिए 11 करोड़ परिवारों तक जाने का लक्ष्य बनाया गया था लेकिन कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट है कि यह संख्या 12 करोड़ से भी ऊपर जा सकती है. देश के प्रत्येक कोने में कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान निकोबार, रणकच्छ, त्रिपुरा सभी कोनों पर कार्यकर्ता जाकर लोगों को श्रीराम मंदिर से जोड़ेंगे.

पांच लाख गांवों तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता
चंपत राय ने कहा कि समाज को राम जन्म भूमि के बारे में पढ़ने के लिए साहित्य दिया जाएगा. देश में समाज की इच्छा है कि भगवान की जन्मभूमि पर मंदिर बने. जिस प्रकार जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए लाखों भक्तों ने कष्ट सहे, सतत सक्रिय रहे, सहयोग किया. उसी प्रकार करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से मंदिर बने. स्वाभाविक है जब लाखों कार्यकर्ता गांव और मोहल्लों में जाएंगे तो समाज स्वेच्छा से कुछ न कुछ निधि का समर्पण करेगा. उन्होंने कहा कि देश के करीब पांच लाख गांवों तक कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक चलेगा अभियान
चंपत राय ने कहा कि भगवान के कार्य में बाधा नहीं हो सकता. समाज का समर्पण कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे. आर्थिक विषय में पारदर्शिता बहुत आवश्यक है, इसलिए हमने 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन व रसीदें छपाई है. समाज जितना पैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे. इस अभियान के तहत करोड़ों घरों में भगवान के मंदिर का चित्र पहुंचेगा. जनसंपर्क का यह कार्य मकर संक्रांति से प्रारंभ किया जाएगा और माघ पूर्णिमा तक चलेगा.

80 करोड़ से अधिक धनराशि बैंक खाते में आई
चंपत राय ने कहा कि फरवरी से कुछ ना कुछ धनराशि हर दिन ट्रस्ट के खाते में लगातार आ रही है. अब तक करीब 80 करोड़ से ऊपर धनराशि ट्रस्ट के खाते में आ चुकी है. इस अभियान में तीन से चार लाख कार्यकर्ता लगाए जाएंगे और एक लाख टोलियां बनाई जाएंगी. एक टोली में दो से तीन लोगों को शामिल किया गया है. यह टोलियां मकर संक्रांति 14 जनवरी से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक भारत भर में भ्रमण करेंगी. इस अभियान में किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी धनराशि नहीं दी जाएगी.

100 रुपये के आठ करोड़ कूपन छपे
चंपत राय ने बताया कि आर्थिक विषय होने के नाते विश्वसनीय लोगों को ही इस अभियान में शामिल किया जाएगा. कोई भी कार्यकर्ता धनराशि अपने पास 48 घंटे से अधिक नहीं रखेगा. कार्यकर्ताओं को स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखाओं में धनराशि जमा करने को कहा गया है. देशभर में इन तीनों बैंकों की करीब 46 हजार शाखाएं हैं, प्रत्येक जिले में इंडिपेंडेंट ऑडिट होगा. कार्यकर्ता जितने घरों में जाएंगे, उतने ही कूपन छापे गए हैं. 100 रुपये के आठ करोड़ से अधिक कूपन छापे गए हैं. 10 रुपये के चार करोड़ कूपन, एक हजार रुपये के 15 लाख कूपन छापे गए हैं. वहीं 15 लाख रसीदें भी छापी गई हैं.

Last Updated : Dec 18, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details