लखनऊ : shri krishna janmashtami 30 august 2021- भगवान श्रीकृष्ण ने भादौ माह में ही रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था. 30 अगस्त को रोहणी नक्षत्र व हर्षण योग रहेगा. देश भर के सभी कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी विशेष धूमधाम के साथ मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र एक साथ पड़ रहे हैं, इसे जयंती योग मानते हैं. द्वापरयुग में जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तब भी जयंती योग पड़ा था.
भगवान कृष्ण को विष्णु जी का पूर्णावतार माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधि पूर्वक पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सिद्धियों की भी प्राप्ति होती है.
कृष्ण जन्माष्टमी पर करना चाहिए इन मंत्रों का जाप
‘गोवल्लभाय स्वाहा'
इसे भगवान कृष्ण का सप्ताक्षर मंत्र कहा जाता है, इस मंत्र का जाप करने से संपूर्ण सिद्धियों की प्राप्ति होती है. पूर्ण सिद्धि प्राप्ति के लिए इस मंत्र का सवा लाख बार जाप करना चाहिए.
‘कृं कृष्णाय नमः'