लखनऊ: महाराष्ट्र के नागपुर में फंसे 972 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची. इन सभी मजदूरों की जांच कराने के बाद प्रशासन, उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है.
नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची लखनऊ, 972 श्रमिकों को घर भेजने की तैयारी - नागपुर में फंसे 972 श्रमिक पहुंचे लखनऊ
नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन पहुंची. स्टेशन पर ही ट्रेन में सवार सभी श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग किया गया. जिसके बाद उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है.
shramik special train reached lucknow from nagpur
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: लॉकडाउन की मार, कूड़े में फेंके जा रहे फूल