उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची लखनऊ, 972 श्रमिकों को घर भेजने की तैयारी - नागपुर में फंसे 972 श्रमिक पहुंचे लखनऊ

नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन पहुंची. स्टेशन पर ही ट्रेन में सवार सभी श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग किया गया. जिसके बाद उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है.

shramik special train reached lucknow from nagpur
shramik special train reached lucknow from nagpur

By

Published : May 4, 2020, 11:32 AM IST

लखनऊ: महाराष्ट्र के नागपुर में फंसे 972 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची. इन सभी मजदूरों की जांच कराने के बाद प्रशासन, उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है.

लखनऊ पहुंचे नागपुर में फंसे श्रमिक.
जब स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन पर पहुंची तो, ट्रेन में सवार सभी मजदूरों के चेहरे पर एक सूकून का भाव दिक रहा था. वहीं स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक-एक करके ट्रेन के कोच खोले गए. साथ ही सभी की स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उन्हें लंच पैकेट देकर बसों में बिठाया गया.
लखनऊ पहुंचे नागपुर में फंसे श्रमिक.
दरअसल, नागपुर से 1106 श्रमिकों के आने की सूचना थी, लेकिन 972 लोग ही लखनऊ पहुंचे हैं. इससे पहले रविवार को नासिक से लखनऊ के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी. जिससे कुल 817 यात्री आए थे, जिन्हें 30 बसों से प्रदेश के 18 अलग-अलग जनपदों में भेजा गया था. जहां पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गया है.
नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची लखनऊ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details