गुरु तेगबहादुर के जीवन पर शो का आयोजन
राजधानी लखनऊ में गुरु तेगबहादुर के जीवन पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी की ओर से 7 फरवरी को चारबाग स्थित रविंद्रालय प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
लखनऊ: गुरु तेग बहादुर जी महाराज के चार सौ वर्षीय प्रकाशोत्सव को समर्पित एक कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी की ओर से 7 फरवरी को चारबाग स्थित रविंद्रालय प्रेक्षागृह में करवाया जायेगा. इस मौके पर पटियाला रंगमंच द्वारा गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहीदी से संबंधित शो भी प्रस्तुत किया जायेगा. यह जानकारी स्टेज शो के संयोजक सतपाल सिंह मीत ने दी.
जत्थेदारों को सौंपी गई जिम्मेदारी
उन्होंने ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश की प्रसिद्ध पंजाबी हस्तियों को ,जिन्होंने पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार में अपना योगदान दिया है, उनको सम्मानित किया जाएगा. सह आयोजक हरविंदर पाल सिंह नीटा ने बताया कि इस स्टेज शो के आयोजन के लिए एक सेवक जत्था, दशमेश सेवा सोसायटी, सिक्ख यंगमैंस एसोसिएशन,यूथ खालसा एसोसिएशन को प्रबंध की जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
पजांबी लोक संस्कृति को प्रसारित करने वालों को किया जायेगा सम्मानित
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जसविंदर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के उपाध्यक्ष इक़बाल सिंह करेंगे. उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी लगातार प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पंजाबी संस्कृति और भाषा से सम्बंधित कार्यक्रम कर रही है, जिससे पंजाबी भाषा के प्रचार- प्रसार से इसकी लोक संस्कृति को जनमानस तक पहुंचाया जा सके.