लखनऊः नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने मंगलवार को नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को बकाया वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.
लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी. प्रकाशित होगी बकायेदारों की सूची
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बकायेदारों की सूची मीडिया में प्रकाशित करने का जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया, जिससे लोग अपना बकाया शुल्क जमा करें. इसके साथ ही जोनल अधिकारियों को अधिक से अधिक वसूली का लक्ष्य दिया.
40 प्रतिशत आवासीय 60 प्रतिशत कमर्शियल का लक्ष्य
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियों और इंस्पेक्टरों को 40 प्रतिशत आवासीय, 60 प्रतिशत कमर्शियल शुल्क की वसूली का लक्ष्य दिया है. ऐसा न करने वाले जोनल अधिकारियों और इंस्पेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी. इसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद इन कर्मचारियों को निलंबित भी किया जाएगा. इस अभियान का मुख्य मकसद क्या है कि लखनऊ नगर निगम की बकाया वसूली को बढ़ाया जा सके जिससे राजस्व में वृद्धि हो.
जोन 4 के कर्मचारियों को मिली प्रशंसा
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नगर निगम के जोन 4 के जोनल अधिकारी और कर्मचारियों की गृह कर वसूली में अव्वल आने पर प्रशंसा की. नगर आयुक्त ने कहा कि इससे और कर्मचारियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. ऐसे में नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके पूरा न होने पर कारण बताओ नोटिस का निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.