लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमी ब्लॉक सभागार में रविवार को शोल्डर इमेजिंग विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में देशभर से कई विशेषज्ञ शामिल हुए. कार्यशाला में कंधे में लगी चोटों के सही इलाज और इलाज की प्रक्रिया के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई.
आयोजन में पीजीआई चंडीगढ़ से आए डॉ. महेश प्रकाश ने कहा कि कंधे की चोट लगने पर लोग एमआरआई जैसी महंगी जांच करवाते हैं, लेकिन यह जांचे अल्ट्रासाउंड से भी हो सकती हैं. साथ ही अल्ट्रासाउंड से चोट के साथ कंधे के अन्य समस्याओं को भी पकड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि एमआरआई से भी कई सुविधाएं मिलती हैं कंधे के चोट में कार्टिलेज की जांच के लिए एमआरआई से सटीक जानकारी मिल सकती है.