लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच निवासी पीडब्लूडी में तैनात वरिष्ठ सहायक सर्वेश कुमार को शैलेन्द्र नाम के युवक ने गोली मार दी. इसके बाद आरोपी युवक ने खुद के हाथ पर भी गोली मार ली और थाने पहुंच कर असलहा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
PWD के वरिष्ठ सहायक को मारी गोली, आरोपी ने खुद को भी किया घायल - घायलों को ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में पीडब्लूडी में तैनात वरिष्ठ सहायक को एक युवक ने गोली मार दी. इसके बाद आरोपी युवक ने खुद के हाथ पर भी गोली मार ली. पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
आरोपी युवक ने खुद को मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, शैलेन्द्र नामक युवक की मुलाकात उसके साले के माध्यम से पीडब्ल्यूडी में तैनात वरिष्ठ सहायक सर्वेश कुमार से हुई थी. किसी पुराने विवाद को लेकर शैलेन्द्र ने सेक्टर-एच स्थित वरिष्ठ सहायक सर्वेश कुमार के घर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली सर्वेश के पेट के निचले हिस्से में जा लगी. इसके बाद आरोपी शैलेन्द्र ने अपने हाथ पर भी गोली मार ली है.
पैसों को लेकर हुआ विवाद
आशियाना पुलिस के मुताबिक, सर्वेश कुमार पीडब्ल्यूडी में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं. सर्वेश और शैलेन्द्र के बीच पैसों को लेकर विवाद बताया जा रहा है. वहीं, आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर असलहा सौंप दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.