उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...कैसे सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता, जब स्कूलों में है शिक्षकों का टोटा - education effect

यूपी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ रहा है. यूपी बोर्ड में शिक्षकों के लगभग 40 फीसदी पद खाली हैं.

etv bharat
यूपी बोर्ड में शिक्षकों के 40 फीसदी पद खाली

By

Published : Jul 14, 2020, 12:50 PM IST

लखनऊः यूपी के राजकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षण कार्य में समस्याएं हो रही हैं. वहीं विद्यार्थियों का रुझान भी सरकारी कॉलेजों की ओर से हटने लगा है. यही कारण है कि सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा निजी कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है.

यूपी बोर्ड में शिक्षकों के 40 फीसदी पद खाली.

यूपी में विद्यालयों और शिक्षकों का आंकड़ा
यूपी बोर्ड के अन्तर्गत 26,006 विद्यालय हैं, इसमें 2,285 राजकीय व 4,512 एडेड विद्यालय हैं. यूपी में वित्त विहीन विद्यालयों की संख्या 19,209 है. राजकीय और सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों की संख्या 5,290 है. इन विद्यालयों में 3,086 प्रधानाचार्य कार्यरत हैं. जबकि प्रवक्ता के 3,0569 पदों पर 19042 प्रवक्ता कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में सहायक अध्यापक के 67,789 पद हैं, जिनके स्थान पर केवल 36 हजार 866 शिक्षक तैनात हैं.

राजकीय और एडेड इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य पद का आंकड़ा
यूपी में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 798 पद स्वीकृत हैं. इनमें से केवल 103 पदों पर नियमित प्रधानाचार्य तैनात हैं, जबकि 695 प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं. वहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 4,492 प्रधानाचार्य के पद स्वीकृत हैं. इनमें से 2,983 प्रधानाचार्य कार्यरत हैं. वहीं एडेड विद्यालयों में भी 1,509 प्रधानाचार्य के रिक्त पद हैं.

राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता पद का आंकड़ा
राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के पद पर 8,266 पद स्वीकृत हैं. आकड़ों के अनुसार, राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता पद पर आधे से भी कम शिक्षक तैनात हैं. प्रवक्ता के स्वीकृत पदों के अनुसार 3,152 शिक्षक तैनात हैं, जबकि 5,114 पद रिक्त हैं.

एडेड विद्यालयों में प्रवक्ता पद का आंकड़ा
यूपी में एडेड विद्यलयों में 22,303 प्रवक्ता के पद स्वीकृत हैं. इन पदों पर मात्र 15,953 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 6,350 प्रवक्ता के पद रिक्त हैं. हालांकि एडेड विद्यालयों में राजकीय विद्यालयों की अपेक्षा अधिक शिक्षक तैनात हैं, लेकिन इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है.

सहायक अध्यापक पद का आंकड़ा
प्रदेश भर में राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 15,889 पद स्वीकृत हैं. इनमें राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर मात्र 4,379 शिक्षक कार्यरत हैं. आंकड़ों के अनुसार, सहायक अध्यापक पद के 11,510 पद रिक्त हैं. वहीं एडेड विद्यालयों में 51,900 पद स्वीकृत हैं. इसके अलावा निजी विद्यालयों पर नजर डालें तो इनमें सहायक अध्यापक के पद पर 31,680 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि निजी विद्यालयों में भी 20,220 सहायक अध्यापक के पद खाली हैं.

इसे पढ़ें-लखनऊ: अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी में बनेंगे अलग-अलग जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details