लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की करीब 30 फीसद भारी कमी है. विश्वविद्यालय प्रशासन खुद यह स्वीकार कर रहा है कि शिक्षकों की कमी है. प्रशासन ने बताया कि यह कमी आने वाले समय में दूर की जाएगी. तमाम तरह के नियमों के चलते नियुक्ति प्रक्रिया समय से पूरी नहीं हो पाई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों का अभाव, लगभग 30 फीसदी सीटें खाली - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों का अभाव है. प्रशासन ने बताया कि यह कमी आने वाले समय में दूर की जाएगी. संविदा पर शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों का अभाव.
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी-
- विश्वविद्यालय में तमाम ऐसे विभाग हैं जहां पर शिक्षकों की कमी है.
- प्रशासन यहां पर छात्रों को शिक्षा देने के लिए संविदा पर शिक्षकों की सेवाएं ले रहा है.
- अक्सर विषय विशेषज्ञ न होने के कारण छात्रों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती.
- विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे देश में स्टाफ की कमी है.
- करीब आठ हजार से ऊपर विश्वविद्यालयों में अध्यापकों की कमी है.