उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी - यूपी में कोरोना का कहर

राजधानी लखनऊ के करीब 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. इससे कोविड-नॉन कोविड अस्पतालों में भर्ती करीब आठ हजार गंभीर मरीजों की जिंदगी पर खतरा मंडराने लगा है.

oxygen shortage in lucknow
300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट.

By

Published : Apr 23, 2021, 11:29 AM IST

लखनऊ :शहर में चौथे दिन भी ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. अस्पतालों में आपूर्ति ब्रेक होने से मरीजों की जान जा रही है. कोविड के साथ-साथ शहर के नॉन कोविड अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में हजारों मरीजों का जीवन दांव पर है.

एरा मेडिकल कॉलेज में 175 मरीज ऑक्सीजन पर
चार दिन से शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट छाया हुआ है. शहर में मरीजों के मेजर ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं. एरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएमए फरीदी ने कहा कि डेढ़ घंटे का ऑक्सीजन स्टॉक बचा है. प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. 175 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.

11 मरीजों की हो चुकी है मौत
राजधानी के करीब 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है. इसमें मेयो, विवेकानंद, टीएसएम, एरा, इंटीग्रल, चरक, शेखर और अर्थव हॉस्पिटल ऑक्सीजन संकट का नोटिस चस्पा कर चुके हैं. करीब आठ हजार मरीजों का जीवन दांव पर हैं. अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिना डॉक्टर के पर्चे से नहीं मिलेगा सिलिंडर
सुबह ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट पर हंगामा शुरू हो गया. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचे लोगों से डॉक्टर का पर्चा मांगा गया. डीएम के इस आदेश से लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: श्मशान में नहीं मिली जगह, रिवर फ्रंट पर किया शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना के 2 हजार 660 नए केस
यूपी में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह कोरोना के 2,660 नए केस मिले. लखनऊ के सारे अस्पताल फुल हैं. मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details