लखनऊ :शहर में चौथे दिन भी ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. अस्पतालों में आपूर्ति ब्रेक होने से मरीजों की जान जा रही है. कोविड के साथ-साथ शहर के नॉन कोविड अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में हजारों मरीजों का जीवन दांव पर है.
एरा मेडिकल कॉलेज में 175 मरीज ऑक्सीजन पर
चार दिन से शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट छाया हुआ है. शहर में मरीजों के मेजर ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं. एरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएमए फरीदी ने कहा कि डेढ़ घंटे का ऑक्सीजन स्टॉक बचा है. प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. 175 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
11 मरीजों की हो चुकी है मौत
राजधानी के करीब 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है. इसमें मेयो, विवेकानंद, टीएसएम, एरा, इंटीग्रल, चरक, शेखर और अर्थव हॉस्पिटल ऑक्सीजन संकट का नोटिस चस्पा कर चुके हैं. करीब आठ हजार मरीजों का जीवन दांव पर हैं. अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.