लखनऊ:राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे बालागंज चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर और रजीक नर्सिंग होम में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी आनन-फानन में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और पुलिस को दी. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग - लखनऊ खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी-मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लखनऊ में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला ठाकुरगंज क्षेत्र में बालागंज चौकी के सामने का है. यहां मेडिकल स्टोर और रजीक नर्सिंग होम में लगी आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप ले लिया. आग लगने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी जानकारी फायर पुलिस स्टेशन को दी गई तो फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों के साथ फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए. इन फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके से फायर बिग्रेड और ठाकुरगंज पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया. अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.