उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shopping facility in Tejas Express : यात्री कर सकेंगे मनपसंद चीजों की खरीदारी, आईआरसीटीसी की है यह तैयारी

तेजस एक्सप्रेस (Shopping in Tejas Express) में अब यात्री अपनी मनपसंद चीजें भी खरीद सकेंगे. इसके लिए आईआरसीटीसी कई कंपनियों के संपर्क में है. उत्पादों की शृंखला और उनके दामों को लेकर बात तय होते ही यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी.

म

By

Published : Jan 23, 2023, 10:34 AM IST

लखनऊ :देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में अब यात्री सफर के दौरान अपनी मनपसंद वस्तुएं भी खरीद सकेंगे. जल्द ही तेजस में इस तरह की सुविधा यात्रियों के दिए जाने की तैयारी है. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि तमाम फर्मों ने संपर्क स्थापित किया है. कई कंपनियां अपने उत्पाद तेजस ट्रेन के अंदर बेचेंगी. इससे यात्रियों का जब तक सफर पूरा होगा वे अपनी मनपसंद वस्तुओं की खरीदारी भी ट्रेन के अंदर ही कर चुके होंगे.

चार अक्टूबर 2019 में आईआरसीटीसी ने पहली बार लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. यात्रियों की सेवा-सत्कार के लिए प्लेन में एयर होस्टेस की तर्ज पर ही इस ट्रेन में ट्रेन होस्टेस की तैनाती की गई है. यही कारण है कि ये ट्रेन नई दिल्ली जाने वहां से लखनऊ आने वालों की पसंदीदा है. अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में जल्द ही यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने की तैयारी में है. यात्रियों को अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. वे तेजस ट्रेन से सफर करेंगे और उसी दौरान उनकी शॉपिंग भी पूरी हो जाएगी. छोटे बच्चों के खिलौनों से लेकर नवाबों के शहर का प्रसिद्ध चिकन (कपड़े) तक इसी ट्रेन में मिलेगा.

बता दें, फ्लाइट्स में सफर के दौरान एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स को खरीदारी के उत्पाद पेश करती हैं. फ्लाइट के अंदर ही अपनी आवश्यकता की वस्तुएं खरीद लेने से समय की बचत होती है. ऑनबोर्ड शॉपिंग की यही सुविधा अब तेजस एक्सप्रेस में देने की तैयारी पूरी हो गई है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि तेजस एक्सप्रेस में सुविधाओं को बढ़ाने पर लगातार मंथन होता है. अब फ्लाइट की तरह ही तेजस एक्सप्रेस में शॉपिंग की सुविधा जल्द शुरू कराई जाएगी. ट्रेन के अंदर जिन उत्पादों के बिक्री होगी वह बाहर से सस्ती दर पर यात्रियों को उपलब्ध हों, इसे लेकर विशेष तौर पर मंथन चल रहा है. उत्पाद बनाने वाले फर्मों के प्रतिनिधियों ने इसके लिए हामी भरी है. उम्मीद है कि 26 जनवरी के बाद तेजस में यात्रियों को खरीदारी के सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : UP Global Investor Summit: 24 हजार करोड़ के प्रपोजल आए, ये सीएम योगी के लक्ष्य से पांच गुना ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details