लखनऊ: राजधानी में अब दुकानदार बिना खाद लाइसेंस के खाने पीने के सामान और अन्य सामान नहीं बेच सकेंगे. बगैर खाद लाइसेंस के सामान बेचने वालों पर जांच टीम का गठन करने के बाद निगरानी तेज हो गई है. इसी को लेकर लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा शहर भर में कैंप लगाकर दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है.
लखनऊ युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में बगैर खाद लाइसेंस के खाने पीने के सामान के साथ-साथ अन्य सामानों की बिक्री की जा रही है. ऐसा करना व्यापारियों के साथ-साथ पब्लिक के लिए भी काफी नुकसानदायक है. ऐसे में दुकानदारों और पब्लिक को जागरूक किया जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार को लखनऊ के फैजुल्लागंज इलाके में व्यापार मंडल द्वारा कैंप लगाया गया, जहां पर सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों ने खाद लाइसेंस के लिए पंजीकरण कराया है.