पटनाः वैसे तो बढ़ती महंगाईसे सभी परेशान हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर ने सबकी कमर ही तोड़ दी है. मुश्किल के इस दौर में जहां लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो मुर्दों की आग पर रोटी सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं.
कोरोना के कारण जिन लोगों ने जान गंवाई है, उनके परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इन परिजनों को मुश्किल के इस दौर में भी लूटने में लगे हैं. चिताओं की आग पर रोटी सेकने के इस घिनौने कारोबार का ईटीवी भारत ने पर्दाफाश किया.
इसे भी पढ़ेंःशर्म तो करो सरकार! पहले इलाज, बाद में श्मशान घाट और अब डेथ सर्टिफिकेट में भी परेशानी
अंतिम संस्कार के लिए दलालों ने बनाया है पैकेज
आपने टूर पैकेजके बारे में सुना होगा या कोई प्रोडक्ट को खरीदा होगा, जो स्पेशल पैकेज पर आपको ऑफर होता है. लेकिन अगर आप पटना के बांसघाट पर पहुंचेंगे तो यहां आपको अपने किसी प्रियजन का अंतिम संस्कार करने को लेकर भी पैकेज की व्यवस्था मिल जाएगी. यहां अर्थी के दलालों ने कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है.
दलालों ने अंतिम यात्रा में लगने वाले सामानों जैसे- सीढ़ी, रामनामा, पितांबरी, हुमाद, मखाना, तील, दही, फूल आदि चीजों का एक पैकेज बना लिया है. इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं जो सीढ़ी बांस घाट पर 450 रुपये में मिल रही है, उसकी कीमत पीएमसीएचके गेट के पास 1050 हो जाती है. यानि अगर आप पीएमसीएच से अंतिम यात्रा के लिए सामान खरीद रहे हैं तो आपकी जेब कटनी तय है.
इसे भी पढ़ेंःपटना: अस्पताल के बाहर एंबुलेंस कर्मियों का 'राज', वसूल रहे मनमानी रकम
छह से सात हजार का पैकेज, फूल, रस्सी व चटाई छोड़कर
पीएमसीएच में जहां लोग अपनों की जिंदगी बचाने के लिए आते हैं, वहां दलाल लोगों से उनके प्रियजनों की मौत के बाद सौदा करते दिखाई दे रहे हैं. आप वीडियों में देख सकते हैं कि मखनियां कुआं के सामने PMCH के गेट के पास दो लोग बैठे हैं. एक केवल अर्थी के लिए सीढ़ी बेच रहा है, तो दूसरा केवल फूल छोड़कर एक बक्से में सारा सामान रखा हुआ है.
ईटीवी संवाददाता नीरज ने जब उससे सीढ़ी का रेट पूछा तो उसने 1050 रुपये बताया. जब मोल-भाव किया तो दुकानदार कहता है कि आप एक सप्ताह पहले आते तो दो हजार में भी नहीं मिलता.
उस व्यक्ति ने ही बगल के दुकान से संपर्क कर सभी चीजों के रेट फिक्स करवाये. बगल के दुकानदार ने बताया कि अंतिम यात्रा में लगने वाले सारे सामानों का रेट पांच हजार रुपये तक आएगा, सिर्फ फूल छोड़कर.