लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र के प्राचीन देवस्थान रणबाबा शिव मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की हत्या के मामले में मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया दुकानदार को पुजारी ने नवरात्र से पहले मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया था, जिस कारण वह नाराज रहता था. घटना की रात आरोपी ने पुजारी के साथ गांजे का सेवन किया फिर सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी.
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा, जानिए किसने रचा था षडयंत्र - lucknow news
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग पुजारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसपी ग्रामीण ह्यदेश कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार को पुजारी ने नवरात्र से पहले मंदिर के कार्यों से उसे अलग कर दिया था, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.
एसपी ग्रामीण ने बताया 20 जनवरी की रात गांव से चलकर आरोपी मंदिर तक आया और कुटी में पुजारी के साथ बैठकर नशे का सेवन किया. इस दौरान उसने पुजारी के सिर पर ईट एक का टुकड़ा मारकर चोट पहुंचा दी जिससे वह जमीन पर गिर गए और आरोपी ईट वहीं पर छोड़ कर नशे की हालत में अपने गांव चला गया. घटना के संबंध में जांच पड़ताल चल ही रही थी कि सूचना मिली घटना से संबंधित व्यक्ति मांझी घाट पुल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर बीकेटी के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना का अनावरण करते हुए एसपी ग्रामीण ने बीकेटी थाने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.