उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः लॉकडाउन में परेशान व्यापारियों ने की सरकार से मांग, सशर्त दी जाए छूट - कोविड-19 समाचार

यूपी की राजधानी में छोटे व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें सशर्त व्यापार करने में छूट दे, जिससे उनकी रोजी-रोटी चल सके. वहीं सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ सेक्टरों में छूट देने की बात कही है.

lucknow news
लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी हैं दुकानें.

By

Published : Apr 19, 2020, 4:35 PM IST

लखनऊः लॉकडाउन के 25 दिन बीत चुके हैं. वहीं लॉकडाउन-2 की भी शुरुआत हो गई है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने 20 तारीख से कुछ अहम सेक्टर्स में छूट देने की बात कही है. ऐसे में छोटे व्यापारियों की सरकार से मांग है कि उन्हें भी सशर्त व्यापार करने की छूट दी जाए. जिससे उनकी रोजी-रोटी चल सके.

व्यापारियों की मांग.

लखनऊ के मोहनलालगंज बाजार के व्यापारियों ने अपना दर्द बयां किया. उनका कहना है कि सरकार से निवेदन किया है कि उन्हें भी छूट दी जाए. जिससे उनकी रोजी-रोटी चल सके. वहीं जो व्यापारी मौसम के अनुरूप अपना व्यापार करते हैं. उन्होंने बहुत से सामानों को भी इकट्ठा करके रखा है. जो लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं.

व्यापारियों ने कहा कि जिस तरह से मेडिकल शॉप, दूध और राशन की दुकानों को सरकार ने सशर्त अनुमति दी है. व्यापारियों को भी सशर्त अनुमति दी जाए कि वह अपनी-अपनी दुकान खोल सकें जिससे डंप किया हुआ सामान बर्बाद न हो और उनका नुकसान न हो.

इसे भी पढ़ें-नवाबों के शहर में स्थित ऐतिहासिक धरोहरें पर्यटकों को करती हैं आकर्षित

लॉकडाउन-2 के मध्य सरकार ने 20 तारीख से कुछ अहम सेक्टर में ढील देने की बात कही है. ऐसे में जो छोटे व्यापारी हैं. उनके मन में भी एक उम्मीद की किरण जागी है कि शायद सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट की कुछ छींटे उनके हिस्से भी आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details