उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला दुकानदार का शव, हत्या की आशंका - lucknow news

राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर दुकानदार का लटकता शव मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इटौंजा थाना
इटौंजा थाना

By

Published : Feb 3, 2021, 7:17 PM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के पलिया गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में दुकानदार का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. मृतक के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी की पहले ही हो चुकी थी मौत
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के पलिया गांव के बाहर नहर के निकट देशराज यादव (40) का चाय का होटल है. बुधवार को करीब 2:30 बजे के आसपास होटल में देशराज का शव फंदे पर लटकता मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मृतक के रिश्तेदारों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के मौसी के लड़के वीरेंद्र यादव ने बताया कि देशराज का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह मूल रूप से लेवा के रहने वाले थे, 20 वर्ष पहले पलिया में आकर बस गए थे. मृतक की पत्नी का 5 वर्ष पहले निधन हो चुका है. परिवार में एक बेटी नेहा और मां राजरानी हैं.

परिजनों ने नहीं दी तहरीर
इटौंजा के थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मरने वाले के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हत्या है या आत्महत्या इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल घटना की जांच पड़ताल जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details